Election Results 2019: लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए को 347 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही रुझानों में अकेले दम 300 सीटें पाने के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। जीत नजदीक देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जश्न शुरू कर दिया है। बीजेपी नेताओं ने भी बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रतिक्रियाएं दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस जीत के लिए बधाई देने के लिए देश-विदेश के नेताओं का तांता लग गया है।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम को बधाई देते हुए ट्वीट किया ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की इस बड़ी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। वहीं केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया ‘मैं अभी मतदान केंद्र पर हूं। मैं हमारे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को श्रेय देता हूं। उन्होंने ऐसा कर देश की सेवा की है।’
प्रधान मंत्री जी @narendramodi – भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूँ.
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 23, 2019
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here
मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा ‘विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने फिर से एक श्रेष्ठ प्रतिनिधि का चयन करके देश को विश्व के साथ एक मजबूत आर्थिक,राजनैतिक साझेदारी स्थापित करने की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। यह देश के लिए एक गौरव का क्षण है जब नए भारत ने वंशवाद नहीं बल्कि उपलब्धियों, देश सेवा और त्याग को चुना है। मोदी ने देश के लिए अपना हर एक क्षण समर्पित किया और यह सुनिश्चित किया की भारत को विश्व में सही स्थान मिले।’
केंद्रीय उमा भारती ने ट्वीट किया ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी की भारी जीत के लिए बधाई। ‘जय बाबा केदारनाथ।’ बता दें कि 19 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ चले गए थे। जहां उन्होंने एक गुफा में साधना की।
इस अविरल-निर्मल जीत के लिए @narendramodi जी का अभिनंदन। बाबा केदारनाथ की जय हो। #VijayiBharat #Verdict2019
— Chowkidar Uma Bharti (@umasribharti) May 23, 2019
तमाम न्यूज चैनलों के प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी की बंपर जीत की आशंकी जताई गई थी। बीजेपी नेता परेश रावल ने मतगणना से पहले ट्वीट किया ‘केवल ईवीएम ही नहीं बल्कि टीवी के रिमोट भी हैक हो गए हैं तभी तो रिमोट के जिस बटन को भी दबाओ, हर चैनल सिर्फ एनडीए की ही जीत दिखा रहा है।’
परेश रावल ने इस ट्वीट के जरिए ईवीएम पर सवाल खड़े करने वालों पर तंज कसने की कोशिश की है। चुनाव परिणाम से पहले 22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से ईवीएम हैकिंग पर चिंता जाहिर की थी। विपक्ष की मांग थी कि वीपीपैट पर्चियों की गणना मतदान से पहले की जाए। मांग खारिज होने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम को बीजेपी की ‘इलेक्ट्रॉनिक विक्ट्री मशीन’ करार दिया था।
Not only EVMs, even TV remotes have been hacked – whichever button we press, it shows a NDA victory !!
— Chowkidar Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 22, 2019
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 17 अप्रैल से 19 मई को हुए थे। चुनाव में कुल 67.11 प्रतिशत मतदान किया गया। मतदान खत्म होते ही तमाम न्यूज चैनलों के ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजीपी की भारी जीत की आशंकी जताई गई थी।