Rampur UP Lok Sabha Election Results 2019 Updates: रामपुर लोकसभा सीट इस बार विवादित बयानों के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रही। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा और सपा नेता आजम खां के बीच था। शुरुआती रुझान में जया प्रदा ने बढ़त बना ली थी, लेकिन आजम खां ने उन्हें पछाड़ दिया। वहीं, देर रात घोषित हुए नतीजों में आजम खां ने उन्हें करीब एक लाख वोटों से मात दे दी। आजम खां को 5,59,177 वोट मिले, जबकि जया प्रदा 4,49,180 वोट ही हासिल कर सकीं। रामपुर की 50 प्रतिशत आबादी मुस्लिम होने की वजह से आजम खां का पलड़ा भारी माना जा रहा था। हालांकि, जया प्रदा खुद यहां से 2 बार सांसद रह चुकी थीं। ऐसे में उन्हें भी हल्के में नहीं लिया जा रहा था। हालांकि, दोनों ही बार उन्होंने सपा के टिकट चुनाव लड़ा था। यहां के सबसे तेज लाइव रिजल्ट के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in, eci.nic.in, eci.gov.in, या ceouttarpradesh.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
2014 में यह था समीकरण: 2014 के लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट पर बीजेपी के डॉ. नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 3,58,616 वोट मिले थे और वह महज 23 हजार वोटों से जीत पाए थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के नसीर अहमद खान को 3,35,181 मत हासिल हुए थे।
Lok Sabha Election Results 2019: Check Here
एबीपी न्यूज के मुताबिक, शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद बीजेपी की जया प्रदा ने बढ़त बना ली है।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, रामपुर लोकसभा सीट से शुरुआती रुझान आने लगे हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पीछे चल रही हैं।
उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जया प्रदा को मैदान में उतारा है। उनका सीधा मुकाबला सपा के आजम खां से है।