जाब में आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के 13 में से 12 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। जमानत जब्त होने वाले उम्मीदवारों में फरीदकोट से पार्टी के सांसद रहे साधु सिंह और तलवंडी साबो की विधायक बलजिंदर कौर शामिल हैं।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list

बलजिंदर कौर ने बठिंडा से चुनाव लड़ा था। यहां सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ही चुनाव जीतने में सफल हुए। भगवंत मान संगरूर से पार्टी के उम्मीदवार थे। हालांकि, इस बार भगवंत मान की जीत का अंतर 2014 के मुकाबले करीब आधा ही रह गया।

पार्टी के जिन अन्य उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है उनमें आनंदपुर साहिब से नरिंदर सिंह शेरगिल, पटियाला से नीना मित्तल, फिरोजपुर से हरजिंदर सिह काका सरां, फतेहगढ़ साहिब से बंदीप सिंह, लुधियान से तेजपाल सिंह, होशियारपुर से रवजोत सिंह, जालंधर से जस्टिस जोरा सिंह, खंडूर साहिब से मनजिंदर सिंह, अमृतसर से कुलविंदर सिंह धालीवाल और गुरुदास पुर से पीटर मसीह शामिल हैं।

यहां पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस के घटक भी जमानत नहीं बचा सके।आप के टिकट पर सांसद चुने गए धर्मवीर गांधी भी पटियाला से अपनी जमानत सुरक्षित नहीं रख सके। गांधी ने अपना नवां पंजाब पार्टी बनाई थी। वहीं पंजाब एकता पार्टी के सुखपाल सिंह खैरा भी बठिंडा से चुनाव हार गए। फरीदकोट से आप के पूर्व विधायक बलदेव सिंह भी जमानत नहीं बचा सके।

पश्चिमी यूपी में कांग्रेस ने गंवाई साखः पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भी वहीं हालत हुई जो पंजाब में आप की हुई। कांग्रेस के 22 में से 21 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। जिन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई उनमें यूपी के प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शामिल हैं।

यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव बक्शी ने कहा कि राज बब्बर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। एकमात्र उम्मीदवार जो अपनी जमानत बचाने में सफल रहा वो सहारनपुर से इमरान मसूद थे। इमरान को 16.81 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 28 सीटों में से 21 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी ने मुजफ्फरनगर, बागपत, मैनपुरी और फिरोजाबाद से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।