Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम सामने आ चुके हैं। इस बार के चुनावों में एक बार फिर से सत्ताधारी बीजेपी को बहुमत हासिल हुआ है। जबकि कांग्रेस को पिछली बार की तरह ही बुरी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर एक शख्स ने अपना सिर मुंडवा लिया है। बताया जा रहा है कि शख्स ने एग्जिट पोल के नतीजों के बाद शर्त लगाई थी अगर कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है तो वह मुंडन करवा लेगा।
National Hindi News, 25 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उज्जैन कांग्रेस के शहर महामंत्री धर्मेंद्र भटनागर ने तीन दिन पहले में केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर सिर मुंडवाने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के साथ ही मीडिया से भी सिर मुंडवाने की बात कही थी। लेकिन चुनावी नतीजे आने के बाद जब कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई तो धर्मेंद्र भटनागर ने अगले ही दिन सबसे सामने मुंडन करवा लिया है। इसके अलावा हराना में भी पूर्व नगर अध्यक्ष के मुंडन कराने की खबर है।
सिद्धू पर भी आ रहे कमेंट: बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमेठी से राहुल गांधी के हारने पर राजनीति छोड़ने की बात कह रहे हैं। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया में लोग सिद्धू से सवाल पूछ रहे हैं कि अब वह कब राजनीति छोड़ेंगे।
बीजेपी को मिला भारी बहुमत: बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि पूरे एनडीए को 353 सीटें हासिल हुई। वहीं कांग्रेस को महज 52 सीटों पर संतोष करना पड़ा, जबकि यूपीए को 92 सीटें मिली हैं।