Election Commission of India, Karnataka Election Results 2018: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना में किसी दल को बहुमत नहीं मिला। बहुमत से आठ सीटें कम बीजेपी के हिस्से में आईं। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिलीं। दो सीटों अन्य उम्मीदवारों को मिलीं हैं।  बहुमत का पेंच फंसने पर बीजेपी ने अपने दम पर तो दूसरी तरफ कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर कोशिशें शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने जेडीएस को सरकार बनाने के लिए समर्थन का ऐलान किया है। वहीं बीजेपी के सीएम उम्‍मीदवार बीएस येदियुरप्‍पा ने गवर्नर से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। येदियुरप्पा के मुताबिक राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हुए एक सप्ताह में सदन में बहुमत सिद्ध करने को कहा है। अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक विधानसभा में जीत से बीजेपी उत्साहित है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव के नतीजे का 2019  के आम चुनाव  पर काफी फर्क पड़ सकता है। लिहाजा इन नतीजों पर पूरे देश की निगाह टिकी थी।कर्नाटक चुनाव के सटीक, विश्वस्त आंकड़े दिखाने के लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर  राज्य की 222 विधानसभा सीटों का सिलसिलेवार ब्यौरा लाइव दिखाया।

Karnataka Election Chunav Results 2018 Live Updates यहां देखें कर्नाटक चुनाव के लेटेस्‍ट नतीजे

इसके लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट Election Commission of India पर जाना होगा। यहां पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों  से जुड़ा एक लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद नतीजों से पेज खुल जाएगा। यहां पर आप हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में नतीजे जान सकते हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट में सभी प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों की संख्या दर्शाई जाएगी। यहीं नहीं यहां पर आप राजनीतिक दलों को  मिलने वोट प्रतिशत का भी आंकड़ा देख सकेंगे।

 

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com