Lok Sabha General Election 2019 India: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि केंद्र द्वारा किये गए ‘‘अन्याय’’ को खत्म करने के लिए उनकी पार्टी ‘‘न्याय’’ लेकर आयी है। राहुल गांधी का इशारा प्रस्तावित ‘न्यूनतम आय गारंटी योजना’ की ओर था। बिहार के गया में राहुल ने कहा कि ‘‘यह देश में सभी गरीबों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये डालने के मोदी द्वारा किये गए बड़बोले वादे से उलट है।’’
उन्होंने कहा कि संक्षिप्त शब्द ‘‘न्याय’’ के तौर पर जानी जाने वाली प्रस्तावित योजना एक वास्तविक उपाय है जिसे अर्थव्यस्था को बिना नुकसान पहुंचाये या आम आदमी पर कर का बोझ बढ़ाये बिना लागू किया जा सकता है। उन्होंने मोदी पर यह ‘‘झूठ’’ फैलाने का आरोप लगाया कि न्याय को लागू करना खर्चीला होगा जिसके लिए कांग्रेस को पर्याप्त धनराशि नहीं मिलेगी जब तक वेतनभोगी वर्ग पर और कर नहीं लगाया जाता।
गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि योजना को पार्टी के सत्ता में आने के तत्काल बाद लागू किया जाएगा और हम पैसे अनिल अंबानी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे लोगों की जेबों से निकालेंगे जिनके चौकीदार की भूमिका मोदी ने संभाल रखी है।’’
Highlights
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया। भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2014 का प्रदर्शन दोहराने की कोशिश में है लेकिन अबकी बार उसकी टक्कर सपा—बसपा—रालोद गठबंधन से है। बात 2014 के लोकसभा चुनाव की करें तो भाजपा ने सभी आठों सीटों यानी सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर पर विजय हासिल की थी। पहले चरण के तहत इन सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है।
बीते साल कैराना उपचुनाव में भाजपा को विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के हाथों पराजय का सामना करना पडा था। मुजफ्फरनगर में रालोद प्रमुख अजित सिंह का भाजपा के संजीव बालियान से मुकाबला है। बालियान यहां 2014 का चुनाव जीते थे। अजित सिंह के पुत्र जयंत बागपत से केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा—बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमला किए जाने से दोनों दल (सपा-बसपा) ऐसे बौखला उठे हैं, मानो उनके कार्यालयों पर हमला हुआ हो। मौर्य ने एक चुनावी जनसभा में कहा, ''हमारी वायु सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमला किए जाने से दोनो दल (सपा—बसपा) ऐसे बौखला उठे हैं, मानो उनके कार्यालयों पर हमला हुआ हो।'' महागठबंधन पर उन्होंने कहा, ''अब सपा—बसपा का यह ठगबंधन लोगों को समझ में आ गया है।''
भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए मौर्य ने एक जनसभा में कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी की देश के प्रधानमंत्री की दूसरी पारी के लिए उत्तर प्रदेश पर बड़ी जिम्मेदारी है और हमारे भाजपा के कर्मठ लोग यह बखूबी समझते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र बुधवार को दाखिल करेंगे। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो भी करेंगे। कांग्रेस की जिला इकाई के प्रवक्ता अनिल सिंह ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नामांकन पत्र कल दाखिल करेंगे और रोड शो भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राहुल की मां एवं संप्रग चेयरपर्सन सोनिया गांधी और बहन तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ रहेंगी। सिंह ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज के बीच तीन किलोमीटर की दूरी तक रोडशो करेंगे।
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये पिछले एक पखवाडे से चल रहा चुनाव प्रचार का शोर आज शाम समाप्त हो गया। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि शाम पांच बजे चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद प्रत्याशी जनसभाओं के माध्यम से प्रचार नहीं कर सकेंगे। हांलांकि, इस अवधि में वे घर—घर जाकर शांति से मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 7856268 है जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 3711220 है। ट्रांसजेडर मतदाताओं की संख्या 259 है जबकि र्सिवस वोटर 90845 हैं। सबसे ज्यादा वोटर 1840732 हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम मतदाता 1337803 अल्मोडा संसदीय क्षेत्र में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गठबंधन महज एक प्रयोग था। मंगलवार को उन्होंने सीएनएन न्यूज 18 के राहुल जोशी को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। पीएम के मुताबिक, हमने सोचा था कि हमने यह प्रयोग किया था और मुफ्ती साहब के समय में यह काम भी आया था। पर महबूबा जी आईं, जो कि चीजों से बहुत असंतुष्ट रहती हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि अगर उनके नेताओं ने समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान नहीं बनता। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट हमले के नाम पर वोट मांग मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे से बाहर जाते भी दिखे।
पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, ‘‘ क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए हो सकता है?’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं : क्या आपका पहला वोट वीर जवानों को सर्मिपत हो सकता है जिन्होंने पाकिस्तान में हवाई हमले किए।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार को अलग अलग रोड शो किए। बिजनौर में रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने ‘‘मोदी मोदी’’ के नारे लगाए पर पुलिस के हस्तक्षेप से इसे लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच कोई टकराव होने से बच गया।
लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को प्रियंका दोपहर बिजनौर में सेंटमेरी स्कूल के निकट हेलीकाप्टर से उतरीं। पहले वह कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दिकी के चुनावी कार्यालय गयीं और फिर प्रत्याशी के साथ खुली कार में डाकघर चौराहा पहुंची। इसी चौराहे से उनका रोड शो शुरू होकर सदर बाजार, पुरानी तहसील, रम्मू का चौराहा होते हुए जाटान चौकी पर दो किमी की दूरी तय कर समाप्त हुआ।
दमोह लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद एवं उम्मीदवार प्रहलाद पटेल, जबलपुर की महापौर स्वाति गोड़बोले सहित भाजपा के सात नेताओं के खिलाफ यहा ओमती पुलिस थाने में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंधन का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जबलपुर से भाजपा सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह को कारण बताओ बताओ नोटिस जारी हुआ है।
बता दें कि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय रैली के साथ पहुंचे थे तो उनकी रैली बैरिकेड तोड़कर प्रतिबंधित 100 मीटर के क्षेत्र में घुस गयी थी। इसके अलावा नामांकन दाखिल करते समय राकेश सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व दमोह लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रहलाद पटेल, महापौर स्वाति गोड़बोले, विधायक इंदू तिवार, विधायक आशोक रोहाणी, विधायक अजय विश्रोई, पूर्व राज्य मंत्री शरद जैन तथा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाश पांडे कक्ष में घुय गये थे।
असम के सिलचर में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली के दौरान राफेल विमान का प्रतीकात्मक मॉडल लेकर दिखाते हुए पार्टी समर्थक। (फोटोः पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहली बार वोट देने वाले बेहद सोच-समझ कर मताधिकार का इस्तेमाल करें। मंगलवार (नौ अप्रैल, 2019) को एक जन सभा में वह बोले- पहली बार वोट डालने वालों से मेरी प्रार्थना है कि वे बहुत सोच-समझकर वोट दें। आप अपना वोट देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों को समर्पित कर सकते हैं। आपका पहला वोट किसी गरीब को अपना घर, मुफ्त में अस्पताल में इलाज के लिए भी समर्पित हो सकता है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। कुछ टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) धमाके के जरिए किया गया। हालांकि, फिलहाल इस धमाके में तीन लोगों के जख्मी होने की खबर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार की शाम को यहां डा . श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राज्य की दो लोकसभा सीटों और तीन विधानसभा सीटों (उपचुनाव) पर चुनाव 23 अप्रैल को होगा। बुधवार को शाम चार बजे होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में करीब 30 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। भाजपा की गोवा ईकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया, ‘‘डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की क्षमता दस हजार की है लेकिन करीब 30 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है, इस कारण हम स्टेडियम के बाहर स्क्रीन लगायेंगे।’’
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। मंगलवार को 'एएनआई' को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था- अगर बीजेपी पूर्ण बहुमत पाने में नाकाम रही, तब क्या आप या फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अगले पीएम हो सकते हैं?
गृह मंत्री ने जवाब दिया, "ये सब काल्पनिक परिस्थितियां हैं। ख्याली पुलाव से अधिक ये सब कुछ नहीं है। हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे या फिर दो तिहाई आंकड़ा पाएंगे।" गृह मंत्री ने इसके अलावा साफ किया कि अगले पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे, इसमें कोई शक नहीं है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दूल्हा बनकर पर्चा दाखिल कराने पहुंचे एक प्रत्याशी पर प्रशासन ने बिना इजाजत बारात रूपी जुलूस निकालने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने मंगलवार को बताया कि संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्य राजकिशन घंटाघर से दूल्हा बनकर साथ में कार्यकर्ताओं को बराती बनाकर बैंड बाजों के साथ कलेक्ट्रेट आए थे इस दौरान उनके साथ बड़ा जलूस था।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है जारी छापेमारी पर कहा है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वे चुनाव हार जाएंगे। ये सिर्फ और सिर्फ उनके हथकंडे हैं। मुझे कोई चिंता नहीं है। न ही हमें कोई दबा सकता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर गठबंधन को अली पर विश्वास है, तब उन्हें बजरंगबली पर यकीन है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित जन सभा में उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को 'अली' पर विश्वास है, तो हमें भी बजरंगबली पर यकीन है।"
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में इस लोकसभा चुनाव में 25,816 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अतिरिक्त जिलाधिकारी अमित कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के 16,92,313 मतदाताओं के लिए 2,167 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।
यहां 18-19 साल की उम्र के कुल 25,816 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कुमार ने बताया कि जिले को 156 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और हर सेक्टर में पुलिस बल के साथ एक मजिस्ट्रेट हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 21 कंपनियों और पीएसी की पांच कंपनियों के साथ स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है।
सैम पित्रोदा ने आगे कहा, ‘‘भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहना ही है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा युवा आबादी है। दूसरे देशों की बड़ी आबादी बुजुर्ग हो गई तो फिर वो क्या खरीदेंगे? अब पूरी दुनिया में ज्यादातर जगहों पर बाजार नहीं रहा। जापान जैसे देश में तो स्कूल बंद हो रहे हैं क्योंकि बच्चे नहीं है। हमारे यहां जितना स्कूल बनाइए वो कम हैं।’’
पित्रोदा के मुताबिक, ‘‘हमारा बाजार बड़ा है। हमें तो विकास करना ही है। लेकिन हमें यह देखना होगा कि हमारी विकास दर पांच फीसदी, छह फीसदी है, या फिर 10 फीसदी है। मैं चाहता हूं कि देश अगले 20 वर्षों तक 10 फीसदी की विकास दर से आगे बढ़े।’’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा है कि राजीव गांधी की सरकार में दूरसंचार क्रांति हुई थी, पर 2019 के चुनाव के बाद अगर राहुल प्रधानमंत्री बने तो देश में विभिन्न क्षेत्रों में कई क्रांतियां (मल्टीपल रिवोल्यूशन) होंगी। मंगलवार (नौ अप्रैल, 2019) को उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में यह भी दावा किया कि गांधी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो देश 10 फीसदी की विकास दर से आगे बढ़ेगा।
मोदी सरकार के आर्थिक विकास से जुड़े दावों को लेकर उस पर निशाना साधते हुए पित्रोदा ने कहा, ‘‘ये लोग अर्थव्यवस्था से जुड़े डेटा के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। आप जमीन पर जाकर लोगों से बात करिए तो पता चलेगा कि लोगों के पास नौकरी नहीं है, लोगों का कारोबार नहीं चल रहा है।’’
कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की ओडिशा के कंधमाल में मंगलवार को होने वाली चुनावी रैली रद्द कर दी गयी है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राहुल गांधी का यह दौरा मंगलवार की शाम संभावित आंधी तूफान के मद्देनजर रद्द किया गया है।
रालोद प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि अगर उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से जीत मिलती है तो किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना और औद्योगिक समृद्धि उनकी प्राथमिकता होगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ ‘महागठबंधन’ में शामिल राष्ट्रीय लोक दल के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी के कदम ने इलाके में असंगठित क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘किसानों को एक साल से भी अधिक समय से अपना बकाया नहीं मिला जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलों को गन्ना बेचकर 14 दिन के भीतर उनका बकाया चुकाने का वादा किया था।’’ उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में मतदान से दो दिन पहले कहा, ‘‘मोदी सच नहीं बोलते।’’
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि पाकिस्तान से ऐसे निपटें की वह दोबारा भारत से उलझने लायक न बचे। मंगलवार को मोदी के साथ यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने भाजपा के घोषणापत्र का भी स्वागत किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव में एकसाथ उतरने की घोषणा करने के बाद मोदी और ठाकरे की यह पहली संयुक्त रैली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की घोषणापत्र में किए गए वादे ही आगामी लोकसभा चुनाव में दो प्रमुख पार्टियों के एकसाथ आने की वजह है। भाजपा ने सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में राम मंदिर निर्माण, संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। उसने सत्ता में आने पर किसानों के लिए पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजना का एलान भी किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस को पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट हमले के नाम पर वोट मांग मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे में जाते भी दिखे। मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, ‘‘ क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए होगा।’’ मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान ना बना होता।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस को पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट हमले के नाम पर वोट मांग मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे में जाते भी दिखे। मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, ‘‘ क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए होगा।’’ मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान ना बना होता।
बीते पांच साल में भाजपा नेतृत्व जिस संक्रमण से गुजरा है उसका अक्स उसके घोषणापत्र में बरबस ही देखा जा सकता है। इस साल हो रहे चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र के कवर पेज पर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दिख रहे हैं जबकि साल 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी सहित दस दूसरे नेताओं के फोटो इसकी शोभा बढ़ा रहे थे। वाजपेयी का फोटो अब पार्टी के प्रमुख विचारक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के साथ आखिरी पन्ने पर है। साल 2014 के घोषणापत्र में ये लोग दूसरे पन्ने पर थे। मोदी के अलावा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित समकालीन नेताओं की तस्वीरें 2014 के घोषणापत्र में शामिल थीं पर अब 2019 में वे गायब हो गई हैं। जिन दिग्गज नेताओं आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है, वे भी भाजपा के 2014 के घोषणा पत्र में प्रमुखता दिखाई दिए थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बालोद की सभा के दौरान चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है तथा अपनी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है कि इस महीने की छह तारीख को बालोद जिले की सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। बघेल ने आयोग से मोदी के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज करने की मांग की है।
आप लोकसभा चुनाव के लिये दिल्ली में दूसरे चरण का प्रचार अभियान दस अप्रैल से शुरु करेगी। आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि इस चरण में पार्टी जनसंपर्क अभियान चला कर दिल्ली के लगभग 35 लाख मतदाताओं से पांच बिंदुओं पर चर्चा करेगी। राय ने कहा कि पहले चरण के अभियान में आप ने दिल्ली की जनता के बीच पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश किया। इसमें आप संयोजक अरंिवद केजरीवाल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जनसभायें कर हिस्सा लिया।
माकपा ने भाजपा के घोषणापत्र को ‘जुमलों का एक और पिटारा’ बताते हुये कहा है कि भाजपा ने धर्म के नाम पर मतों का ध्रुवीकरण करने के लिये अपने घोषणापत्र में राम मंदिर का जिक्र किया है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को भाजपा के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘यह जुमलों का एक और पिटारा है। 2014 में भी ऐसे ही जुमलेबाजी की गयी थी। अब लोगों को इनकी असलियत का पता चल गया है।’’ भाजपा के घोषणापत्र में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को शामिल किये जाने के सवाल पर येचुरी ने कहा, ‘‘भगवा पार्टी (भाजपा) पिछले 30 साल से इस मुद्दे को उठा रही है, इसका मकसद धार्मिक आधार पर मतों का ध्रुवीकरण करना है।’
झारखंड सीएम ने कहा, देश के विकास के साथ राष्ट्रवाद भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा ने सीमांत किसानों और गरीब व्यापारियों के लिए भी पेंशन की योजना बनायी है जिससे पता चलता है कि वह सभी वर्गों के लिए कितनी संवेदनशील है। कांग्रेस की सभी गरीबों को 72 हजार रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा समेत उसकी तमाम घोषणाओं को उन्होंने झूठ का पुलिंदा करार दिया।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, उसे हर कीमत पर मूर्त रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में जो संकल्प पत्र जारी किया है उसे हर कीमत पर मूर्त रूप दिया जायेगा जबकि दूसरी तरफ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है। दास ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संकल्प पत्र में स्पष्ट किया गया है कि भाजपा आतंकवाद पर ‘जीरो टालरेंस’ की नीति अपनायेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।