Election 2019: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को मिशन शक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या पीएम मोदी अंतरिक्ष जाने वाले हैं? उन्होंने जो किया, वह राजनीतिक ऐलान है। उपलब्धि के पीछे असली श्रेय वैज्ञानिकों का है, जिन्हें इस चीज की घोषणा करनी चाहिए थी। हम इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।
इससे पहले ममता ने वादा किया कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो नोटबंदी की जांच करायी जाएगी और योजना आयोग को बहाल किया जाएगा। ममता ने अपनी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि 100 दिनों के काम की योजना को बढ़ाकर 200 दिनों का किया जाएगा और इसके तहत मजदूरी भी दोगुनी की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम नोटबंदी के फैसले की जांच कराएंगे और योजना आयोग को वापस लाएंगे। नीति आयोग की कोई उपयोगिता नहीं है।’’ वह बोलीं, ‘‘हम मौजूदा जीएसटी की समीक्षा करेंगे। अगर इससे वास्तव में लोगों को मदद मिल रही है तो हम इसे बनाए रखेंगे।’’ ममता ने बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक के के शर्मा को लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल और झारखंड का विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर भी आपत्ति जताई।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के बेटे पर चुनाव आचार संहिता उल्लघंन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। थाना हापुड़ देहात प्रभारी ने बताया कि प्रत्याशी के बेटे इमरान कुरैशी ने गांव ददायरा में बिना अनुमति के चुनावी सभा की। इन लोगों ने सभा की अनुमति नहीं ली थी।
आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों खासकर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने के मकसद से जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरू की है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत बुधवार को करीब डेढ़ हजार महिलाओं के हाथों में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले संदेश की लिखावट में मेहंदी रचाई गई। इस दौरान महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वोट डालने और दूसरे मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शाहजहांपुर जिले का मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहे इसके लिए आज उन्होंने शहर के विभिन्न स्कूलों की शिक्षिकाओं को बुलाकर 15 सौ महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगवाई और उन्हें शपथ भी दिलाई इन महिलाओं में ग्रामीण एवं शहरी दोनों शामिल थी। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा और इसे गांव-गांव ले जाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस बार मतदान अवश्य करें।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी की जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान होगा। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अप्रैल है।
मतदान 23 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा जबकि मतगणना 23 मई को होगी। इस चरण में राज्य के 1.76 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 95.5 लाख पुरुष मतदाता, 80.9 लाख महिला मतदाता और 983 किन्नर मतदाता हैं।
इस चरण में प्रदेश में 12 हजार 128 मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे। बात 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की करें तो इस वर्ग में दो लाख 98 हजार 619 मतदाता हैं। अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दो लाख 99 हजार 871 मतदाता हैं।
बॉलीवुड सितारों पर अक्सर यह इल्जाम लगता है कि वे हॉलीवुड अभिनेताओं की तुलना में राजनीतिक रूप से कमजोर नेता साबित होते हैं लेकिन इसके बाद भी मुंबई फिल्म उद्योग के जुड़े लोगों की अभिनय की पारी खत्म होने के बाद राजनीति में दूसरी पारी की शुरूआत का सिलसिला थमा नहीं है और इसकी बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर इसकी नयी मिसाल है।
कुछ सितारे मसलन जया प्रदा, जया बच्चन, राजबब्बर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोगों को भले की कामयाबी मिली हो लेकिन अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे सितारों का राजनीतिक जीवन लंबा नहीं खिंच सका। जैसे जैसे देश चुनावी बुखार की गिरफ्त में आ रहा है, यह बात जोर पकड़ रही है कि सलमान खान और संजय दत्त राजनीति में कूद सकते हैं।
हालांकि, वे इससे इन्कार कर चुके हैं। रूपहले पर्दे पर कामयाबी पाने के बाद सियासत में भी सम्मान पाने वाले चंद लोगों में सुनील दत्त का नाम भी शामिल है।
राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के लिए प्री-र्सिटफिकेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के ई-पेपर में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापन भी बिना र्सिटफिकेशन के जारी नहीं किए जा सकते हैं।
जोगाराम बुधवार को राज्यभर के एमसीएमसी (मीडिया र्सिटफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) से जुड़े अधिकारियों और सभी जिलों के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी और अधिक सजग रहकर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की निगरानी करें। उन्होंने उम्मीदवारों द्वारा प्रकाशित और प्रसारित विज्ञापनों से पूर्व प्रमाणीकरण, पेड न्यूज और फेक न्यूज को पहचानने और उससे जुड़े कानूनों के बारे में भी विस्तार से बताया।
बिहार के बेगूसराय के चुनावी मुकाबले में रंग जमने लगा है। भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह जहां अभी भी नवादा से टिकट नहीं दिए जाने के कारण पार्टी से नाराज बताए जाते हैं , वहीं भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने तैयारी तेज कर दी है। वह जहां चंदा जुटाने में जुट गए हैं, वहीं फेसबुुुक के जरिए भी ताबड़तेाड़ प्रचार कर रहे...पढ़ें खबर।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी पार्टी गरीब परिवारों को हर साल 72000 रुपये देने का वादा पूरा करके दिखाएगी। प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर भाजपा की ''जुमलेबाजी'' का जवाब दें और लोगों को भाजपा सरकार की नाकामियां बताएं। अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं प्रियंका ने ''हमारा बूथ हमारा गौरव'' अभियान के तहत कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की ।
पूरा देश बुधवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को बेसब्री से इंतजार कर रहा था वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें भी लगायी जा रही थी कि क्या यह संबोधन आपातकाल को लेकर होगा, दाऊद इब्राहिम को लाने या मसूद अजहर को मार गिराने को लेकर होगा। दोपहर 12 बजे का निर्धारित समय आने और गुजर जाने के बाद ट्विटर पर मजाक का दौर तेज हो गया। लोगों के दिमाग में नवम्बर 2016 की उस रात की याद ताजा हो गई जब मोदी ने 500 एवं 1000 रूपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। लोगों ने एटीएम की ओर दौड़ने और नकदी गिनने के मजाक करने शुरू कर दिये। प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘मैं दोपहर पौने बारह बजे से 12 बजे के बीच एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ देश को संबोधित करूंगा। संबोधन को टेलीविजन, रेडियो या सोशल मीडिया पर देखें।’’
पूरा देश बुधवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को बेसब्री से इंतजार कर रहा था वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें भी लगायी जा रही थी कि क्या यह संबोधन आपातकाल को लेकर होगा, दाऊद इब्राहिम को लाने या मसूद अजहर को मार गिराने को लेकर होगा। दोपहर 12 बजे का निर्धारित समय आने और गुजर जाने के बाद ट्विटर पर मजाक का दौर तेज हो गया। लोगों के दिमाग में नवम्बर 2016 की उस रात की याद ताजा हो गई जब मोदी ने 500 एवं 1000 रूपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। लोगों ने एटीएम की ओर दौड़ने और नकदी गिनने के मजाक करने शुरू कर दिये। प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘मैं दोपहर पौने बारह बजे से 12 बजे के बीच एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ देश को संबोधित करूंगा। संबोधन को टेलीविजन, रेडियो या सोशल मीडिया पर देखें।’’
शिवसेना ने बुधवार को लोकसभा चुनावों के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इसमें पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। सूची में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुभाष देसाई, दिवाकर राउते, रामदास कदम और एकनाथ शिंदे के नाम शामिल हैं।
आगे सूची में शिवसेना सांसद संजय राउत, अनंत गीते, आनंदराव अडसुल और चंद्रकांत खैरे के नाम भी इसमें शामिल हैं। स्टार प्रचारक के तौर पर शिवसेना के नेता आदेश बांदेकर, गुलाबराव पाटिल, विजय शिवतारे, सूर्यकांत महादिक, विनोद घोसालकर, नीलम गोहे, लक्ष्मण वडले, नितिन बी पाटिल, वरूण सरदेसाई और राहुल लोंधे स्टार प्रचारक होंगे।
एमजीपी के दो विधायकों के अपनी पार्टी से अलग होकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को बुधवार को कैबिनेट से हटा दिया। धवलीकर एमजीपी के एकमात्र विधायक थे, जो पार्टी से अलग नहीं हुए थे। सावंत ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के नाम संबोधित पत्र में धवलीकर को हटाए जाने की सूचना दी। सावंत ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने सुदीन धवलीकर को कैबिनेट से हटा दिया है। रिक्त सीट को भरने का निर्णय शीघ्र लिया जाएगा।’’
धवलीकर को परिवहन एवं लोक कल्याण मंत्रालय सौंपे गए थे जिनका कार्यभार अब स्वयं सावंत संभालेंगे। इस समय नयी दिल्ली में मौजूद राज्यपाल सिन्हा ने अपना दौरा समय से पूर्व समाप्त कर दिया और वह धवलीकर का स्थान लेने वाले नए मंत्री को शपथ ग्रहण कराने के लिए बुधवार शाम को गोवा पहुंचेंगी। विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने गोवा विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को पत्र दिया था जिसमें एमजीपी विधायक दल के भाजपा में विलय की बात कही गई थी। हालांकि एमजीपी के तीसरे विधायक सुदीन धवलीकर के इस पर हस्ताक्षर नहीं हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में उनकी पार्टी से अशोक गहलोत एवं भूपेश बघेल के अलावा ओबीसी वर्ग से और भी मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। उन्होंने पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा, ‘‘मैं ओबीसी वर्ग को एक गारंटी दे रहा हूं कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी आपको पूरी जगह देने वाली है। आज आपको दो ओबीसी मुख्यमंत्री दिखाई दे रहे हैं। आगे आपको और मुख्यमंत्री दिखाई देंगे, और मंत्री दिखाई देंगे, और सांसद एवं विधायक देंगे। मैं नरेंद्र नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता हूं।’’
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। सुबह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी भेंट हुईं, जहां कांग्रेस चीफ ने गुलदस्ता देकर पार्टी में उनका स्वागत किया, जबकि दोपहर ढाई बजे पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उर्मिला महाराष्ट्र उत्तर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की मंगलवार को हुई जांच में 13 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए। डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को स्वयं नामांकन पत्रों की जांच की। उन्होंने नामांकन पत्रों में विभिन्न कमियां पाई जाने पर 13 लोगों के फार्म निरस्त कर दिए। ऐसे में फिलहाल चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशी रह गए।
बुधवार यानी 27 तारीख को भी नामांकन पत्रों की जांच होगी, इसके बाद प्रत्याशियों के और कम होने की संभावना जताई जा रही है। गाजियाबाद संसदीय सीट से अब चुनाव मैदान में मुख्य उम्मीदवारों में भाजपा के जनरल वीके सिंह, गठबंधन के सुरेश बंसल, कांग्रेस की डॉली शर्मा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सेवाराम कसाना हैं। बृहस्पतिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है।
आम चुनाव में सीट बदले जाने के तरीके को लेकर असंतुष्ट केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब पार्टी की ओर से बेगूसराय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह जानकारी दी। भाजपा की ओर से घोषित सूची में गिरिराज को उनकी वर्तमान सीट नवादा की बजाए बेगूसराय सीट से टिकट दिया गया था। इसके कारण वह असंतुष्ट थे।
पार्टी चीफ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गिरिराज बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा।’’ शाह के मुताबिक, ‘‘मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ।’’ मंगलवार को गिरिराज ने कहा था कि प्रदेश नेतृत्व अगर मुझे विश्वास में ले लेता तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती, इसने मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ‘अलगाववादी समर्थक बयानों’ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि कश्मीर में अलगाववादियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। माधव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘क्षेत्रीय दल घोषणा कर रहे हैं कि वे अलगाववादियों और आतंकी नेतृत्व पर लगे प्रतिबंध को रद्द कर देंगे। प्रतिबंध इसलिए लगाया गया था क्योंकि यहां लोग शांति चाहते हैं और अब शांति है। लेकिन ये क्षेत्रीय दल प्रतिबंध हटाना चाहते हैं ताकि हिंसा फैलाने वालों को पूरी स्वतंत्रता मिल जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि यह सपने तक में संभव नहीं होगा। घाटी में राष्ट्र विरोधी, आतंकी और अलगाववादी संगठनों पर लगाम कसना जारी रहेगा, जो कुछ महीने पहले शुरू हुआ था।’’
बीजेपी ने गुजरात में चुनाव के मद्देनजर तीन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्थभाई पटेल बनासकांठा से, रमेश धादुक पोरबंदर से और रतन सिंह पंचमहल से लड़ेंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को दावा किया कि एमजीपी के दो विधायक सरकार को स्थिरता प्रदान करने के लिए अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने गोवा विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को मंगलवार देर रात पौने एक बजे पत्र दिया जिसमें एमजीपी विधायक दल के भाजपा में विलय की बात कही गई थी। एमजीपी के तीसरे विधायक एवं उप मुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर के इस पर हस्ताक्षर नहीं हैं।
वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं देने के लिए भाजपा की निंदा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है।
अखिलेश ने ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है कि मार्गदर्शक मंडल को ही बाहर का रास्ता दिखा देने वाले किस संस्कृति, चाल, चलन, चरित्र का परिचय दे रहे हैं ?" उन्होंने कहा, "भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है।" अखिलेश ने कहा कि युवा तो पहले ही भाजपा को वोट नहीं दे रहे थे, अब बड़े-बुजुर्ग भी नहीं देंगे। सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा अंदर से टूट गयी है। अखिलेश ने यह ट्वीट लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं देने के परिपेक्ष्य में किया।
आचार सहिंता के उल्लंघन के मामले को लेकर दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ से बात की और उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि राजनीतिक संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी दफ्तरों का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। इस बीच, सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते को नरेला इलाके में सोमवार शाम को पत्रों के बारे में सूचना मिली थी और उसने डीजेबी के स्थानीय दफ्तर का दौरा कर उस कमरे को सील कर दिया जिसमें पत्र रखे गए थे। गुप्ता ने कहा कि यदि कांग्रेस और ‘आप’ ने गठबंधन किया तो यह ‘‘राजनीतिक अवसरवाद’’ का सबसे बड़ा उदाहरण होगा।’’
बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 22 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर ‘‘काफी आपत्तिजनक वीडियो’’ ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ‘‘प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल’’ किया था। उन्होंने कहा कि वह वीडियो झूठ से भरा हुआ था। सोमवार को गुप्ता ने सीईओ दफ्तर में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उन पत्रों का जिक्र किया गया जिनका कथित मकसद दिल्ली जल बोर्ड की ‘‘उपलब्धियों’’ को बताकर ‘‘वोटरों को लुभाना’’ है।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि आचार संहिता के बार-बार हो रहे उल्लंघन को हतोत्साहित करने के लिए सख्त कार्रवाई हो।
भाजपा नेताओं के मुताबिक, इस समय पश्चिम बंगाल में पार्टी के 40 लाख सदस्य हैं। भाजपा का कहना है कि उसका अब कूचबिहार, अलीपुरद्वार, रायगंज, बलूरघाट, दक्षिण मालदा और मुर्शीदाबाद, कृष्णानगर, राणाघाट, बसीरहाट, बैरकपुर, आसनसोल, पुरूलिया, झारग्राम, बांकुरा और मिदनापुर जैसी संसदीय सीटों पर तृणमूल के साथ सीधा मुकाबला है। राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, ‘‘भाजपा के मुख्य विकल्प के रूप में उभरने का महत्वपूर्ण कारण सीमावर्ती क्षेत्रों की तेजी से बदलती जनसांख्यिकी और घुसपैठ के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार सांप्रदायिक दंगे होना है। तृणमूल भूल गई है कि बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय इससे खुश नहीं है।’’ हालांकि तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने भाजपा को किसी प्रकार की बढ़त मिलने की संभावना को खारिज कर दिया।
भाजपा ने पिछले साल के पंचायत चुनाव में कांग्रेस और वाम मोर्चा को पीछे छोड़ दिया था। भाजपा को उम्मीद है कि उसे राज्य में सत्ता विरोधी लहर का फायदा मिलेगा। उसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर ‘‘तुष्टिकरण की राजनीति’’ का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने माकपा की अगुवाई वाले वाम मोर्चा को 34 साल तक सत्ता में बने रहने के बाद 2011 में उखाड़ फेंका था। कांग्रेस और माकपा में गुटबाजी ने भाजपा को राज्य में एक आक्रामक विपक्षी दल के रूप में उभरने में मदद की।
भाजपा 2019 का आम चुनाव भले ही केन्द्र में दूसरी बार सरकार बनाने के लक्ष्य से लड़ रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए लोक चुनाव 2021 विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी से मुकाबला करने के पहले ‘सेमीफाइनल मैच’ की तरह है। विडम्बना यह है कि भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमि होने के बावजूद पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में मजबूत ताकत नहीं थी। 2014 के चुनाव में पार्टी को 17 प्रतिशत वोट और दो सीटें मिली थीं।
तेदेपा प्रवक्ता नेल्लोर दुर्गा प्रसाद ने कहा, ‘‘हम टीआरएस और भाजपा के खिलाफ हैं।’’ प्रसाद ने पार्टी द्वारा कांग्रेस का समर्थन करने का संकेत देते हुए कहा कि तेदेपा संसदीय क्षेत्रों में टीआरएस और भाजपा के खिलाफ लड़ने वाली किसी भी प्रमुख पार्टी का समर्थन करेगी। तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) अध्यक्ष प्रो. एम कोदनदरम ने कहा कि उनकी पार्टी ने तीन क्षेत्रों महबूबाबाद, खम्मम और हैदराबाद में उम्मीदवार उतारे हैं और बाकी 14 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।
तेदेपा, भाकपा और टीजेएस तेलंगाना में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगी। इससे राहुल गांधी नीत कांग्रेस को तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से मुकाबले के लिए कुछ अधिक बल मिल गया है। ये पार्टियां गत वर्ष दिसम्बर में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नीत मोर्चा‘‘प्रजाकुटुंबी’’ का हिस्सा थीं लेकिन इनके बीच 11 अपैल के लोकसभा चुनाव के लिए कोई औपचारिक गठबंधन नहीं है। कांग्रेस अब राज्य की सभी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू नीत तेदेपा ने तेलंगाना में चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है।