लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। सात चरणों में वोटिंग होने वाली है और चार जून को नतीजे आएंगे। राजधानी दिल्ली में छठे चरण में एक ही बार में सात सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। 25 मई को वोट डाले जाएंगे और 29 अप्रैल को नोटिफिकेसन जारी कर दिया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई रहने वाली है, वहीं नामांकन वापस लेने की तारीख 9 मई रहने जा रही है।

वैसे एनसीआर की बात करें तो नोएडा और गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है, यानी कि जब देश में दूसरे चरण की वोटिंग होगी, तब नोएडा-गाजियाबाद में भी वोट डाले जाएंगे। दिल्ली में पिछले लोकसभा नतीजों की बात करें तो सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया था।

इस बार एक बड़ा फर्क ये है कि दिल्ली में बीजेपी का मुकाबला इंडिया गठबंधन से है, यानी कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आ गए हैं। बीजेपी ने सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि उसने अपने मेहनती कार्यकर्ताओं को प्रमोट करने और एंटी इनकंबेसी से डील करने के लिए छह सिटिंग सांसदों को टिकट काट दिया। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज, साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधुड़ी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली के कमलजीत सेहरावत और चांदनी चौक लोकसभा सीट से प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है।

बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है। हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं। हर्ष मल्होत्रा के अलावा बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में योगेंद्र चंदोलिया के नाम का ऐलान किया। वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे।