West Bengal Zilla Parishad, Panchayat, Gram Panchayat Election Result 2018: पश्चिम बंगाल में सोमवार को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को 568 बूथों पर दोबारा मतदान कराया गया। आज हुए मतदान के दौरान राज्य में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पंचायत चुनाव के नतीजों का ऐलान कल यानी गुरुवार (17 मई) को किया जाएगा। सोमवार को हुए मतदान के दौरान राज्य के कई इलाकों में हिंसा हो गई थी, जिसके बाद पुनर्मतदान का ऐलान किया गया था। पश्चिम बंगाल के 20 जिलों में से 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को फिर से मतदान कराए गए। उत्तर दिनाजपुर में सर्वाधिक 73 बूथों पर पुनर्मतदान कराया गया, जबकि मुर्शिदाबाद में 63, नादिया में 60, अलीपुरदौर में दो और पश्चिम बर्दवान में तीन बूथों पर पुनमतदान हुआ।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बाद भी कुछ इलाकों में पुनर्मतदान के दौरान भी छिटपुट हिंसा की वारदात की खबरें सामने आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनाजपुर के ग्वालपोखर के हामदाम गांव इलाके में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वह निर्दलीय उम्मीदवार था। वहीं कुछ लोग घायल भी हो गए। इसके अलावा हथियारा गांव के बूथ संख्या के बीजेपी उम्मीदवार बापी मंडल भी सुबह से लापता हैं। साथ ही कुछ इलाकों से मतदातओं को वोट देने से रोके जाने की भी खबर सामने आई है।
बता दें कि सोमवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल के बहुत से हिस्सों में हिंसक झड़प को अंजाम दिया गया था। इन झड़पों में 13 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं 50 के करीब लोग घायल हुए थे। कहीं थप्पड़ चले, तो कहीं पर चाकू से हमला किया गया। बूथ पर कब्जा करने, मतपेटियों को तोड़ने व झड़पों की खबरें दक्षिण व उत्तर 24 परगना, उत्तरी दिनाजपुर, नादिया, पश्चिम मिदनापुर व कूच बिहार जिलों से प्राप्त हुईं थीं। कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया व आग लगा दी गई थी। हालांकि, 58,000 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 60,000 से अधिक सशस्त्र जवानों और 80,000 नागरिक स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था। हर हिंसा की घटना में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगे।
