उत्तर प्रदेश के कैराना में पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान एक दलित मतदाता को मतदान करने से रोका गया। मतदाता का कहना है कि, उसे मतदान करने नहीं दिया गया। मामला कैराना के शामली नया बाजार का है। फर्स्ट पोस्ट के रिपोर्टर को मतदाता ने बताया कि, ‘मतदाता लिस्ट में नाम होने के बावजूद बूथ संख्या 40 पर दलित होने की वजह से उसे मतदान नहीं करने दिया गया।’ बूथ के बाहर रिपोर्टर मतदाता से पूछता है कि, क्या है मामला? इस पर मतदाता कहता है कि, ‘दलित होने के कारण उनको वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।’ ये सब बताते हुए व्यक्ति रोने लगता है। दलित वोटर रोता हुआ बोलता है कि, ‘पोल अधिकारियों ने कहा है कि दलित की वोट नहीं पड़ेगी।’ इस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी भी साथ में होती है। दोनों मतदाता अपने पोलिंग बूथ के बाहर मतदान पर्ची के साथ मौजूद होते हैं।
बता दें कि लोकतंत्र के महापर्व का आज से आगाज हो गया है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होने वाला है। पहले चरण में 14 करोड़ से अधिक मतदाता 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 170664 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
Lok Sabha Election 2019 Phase I Voting LIVE Updates
उत्तर प्रेदश में दलित वोटरों की अगर बात करें तो यहां दलितों की आबादी करीब 21.1 फीसदी है। प्रदेश की 17 लोकसभा रिजर्व सीटों, जिनमें वेस्ट यूपी की चार सीटें हैं पर दलित वोटर काफी मायने रखते हैं। यही नहीं इसके साथ कई दूसरी सीटों पर निर्णायक भूमिका में दलित वोटर ही हैं, लिहाजा सभी सियासी पार्टियां उनको अपने पाले में लाने की कोशिश करती रहीं।

