पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, डीएमके को चेतावनी देते हुए अपने नेताओं को हद में रखने के लिए कहा है। यूपीए सरकार में टेलीकॉम मंत्री रहे ए राजा के बयान को निशाना साधकर उन्होंने कहा कि ये सत्ता में आए तो करेंगे कई महिलाओं की INSULT करेंगे। पीएम ने कहा कि उनकी पार्टी विकास पर बात करती है।

तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवंगत जयललिता की याद दिलाते हुए पीएम ने कहा कि महिलाओं के साथ बदसलूकी का यह कोई पहला मामला नहीं है। 1989 में डीएमके विधायकों ने जयललिता के साथ असेंबली में अभद्रता दी थी। मोदी ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस महिला सशक्तीकरण की गारंटी कभी नहीं देंगी।

उन्होंने बंगाल के बीजेपी वर्कर की मां शोभा मजूमदार के मामले का जिक्र भी तमिलनाडु की रैली में किया। उनका कहना था कि बुजुर्ग महिला की मौत पर क्या कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी ने सहानुभूति का एक शब्द तक अपने मुंह से निकाला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी खेमे में अजीब खामोशी दिख रही है।

पीएम ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा, तमिलनाडु की जनता सब कुछ देख रही है। वो महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस और डीएमके ने सूबे के सीएम की मां का जिस तरह से अपमान किया है वो सभी लोगों ने देखा है। जनता वोट के जरिए इन लोगों को करारा सबक जरूर सिखाएगी।

पीएम ने कहा कि एनडीए के पास विकास का एजेंडा है जबकि कांग्रेस और डीएमके अपने वंश को आगे बढ़ाने में लगी हैं। मोदी का कहना था कि कांग्रेस और डीएमके ने अपनी आउटडेटेड 2 जी मिसाइलों को लान्च किया है। इनका केवल एक ही निशाना है और वो है तमिलनाडु की महिलाएं। उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों का बखान भी रैली के दौरान किया।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के सीएम ईके पलानीस्वामी की मां पर की गई टिप्पणी को लेकर डीएमके सांसद ए राजा ने सोमवार को माफी मांगी है। उन्होंने कहा था कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया और इसके लिए वह माफी मांगते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया और उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। पलानीस्वामी रविवार को चेन्नै में चुनावी रैली के दौरान उस बात को याद करके भावुक हो गए थे।

पलानीस्वामी ने नीलगिरी से सांसद राजा के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। राजा ने रविवार को जिले गुडलूर की जनसभा में स्पष्ट किया कि उनका इरादा पलानीस्वामी या उनकी दिवंगत मां का अपमान करना नहीं था। वह तो बस एक बच्चे की मिसाल देकर अपनी पार्टी के प्रमुख एमके स्टालिन तथा मुख्यमंत्री के बीच तुलना कर रहे थे। तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है।