Karnataka Election Results 2018 Constituency Wise Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दिए गए मतों की गणना अब अंतिम चरण पर है। लगभग सभी सीट पर नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी जहां 91 सीटें जीत चुकी है और 13 पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस ने 70 सीटें जीती हैं और 8 पर आगे चल रही है। जेडीएस+ ने 37 सीटों पर कब्जा किया है। शुरुआती रुझानों से ऐसा लग रहा था कि बीजेपी को बहुमत मिलेगा, लेकिन पार्टी 104 सीटों पर ही अटक गई। सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत है। हालांकि जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। वहीं बीजेपी की तरफ से भी सरकार बनाने का दावा पेश किया जा चुका है।

12 मई को 224 सीटों में से 222 पर हुए चुनाव में बादामी, चामुंडेश्वरी, वरुणा, रामनगरम, चन्नापटना, बेल्लारी और शिकारीपुर की सीटें काफी अहम मानी जा रही थीं। चामुंडेश्वरी से जीटी देवगौड़ा (जेडीएस) ने जीत हासिल की तो वहीं बादामी से कांग्रेस के सिद्धरामैया, वरुणा से सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र, रामनगरम से जेडीएश के एचडी कुमारस्वामी, बेल्लारी से कांग्रेस के बी नागेंद्र, बेल्लारी सिटी से जी सोमशेखर रेड्डी, शिकारीपुर से येदियुरप्पा और चन्नापटना से एचडी कुमारस्वामी ने जीत हासिल की।

Karnataka Election Results 2018 यहां देखें कर्नाटक चुनाव के लेटेस्‍ट नतीजे

चामुंडेश्वरी सिद्धारमैया की परंपरागत सीट मानी जाती थी। यहां से सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी के एसआर गोपाल राव और जेडीएस के जीटी देवगौड़ा मैदान में थे। दक्षिणी कर्नाटक की वरुणा सीट भी काफी अहम थी, इससे पहले तक सिद्धारमैया यहां से विधायक थे। वह 2008 और 2013 में यहां से जीते थे। बीजेपी ने यहां से लिंगायत समुदाय के थोटाडप्पा बस्बाराजू को मैदान में उतारा था। बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा से उम्मीदवार थे। यह उनकी पारंपरिक सीट मानी जाती है। येदियुरप्पा 35 वर्षों से यहां से चुनाव जीत रहे थे और एक बार फिर उन्होंने यहां से चुनाव में जीत हासिल कर ली। कांग्रेस ने यहां से नोनी मलथेश और जेडीएस ने एचटी बालेगर को मैदान में उतारा था। इसी तरह रामनगर से पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारास्वामी मैदान में थे।