Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। मेनिफेस्टो पर राहुल गांधी ने दावा ठोकते हुए कहा था कि यह घोषणापत्र देश के सभी मुद्दों के लिए प्रयाप्त है। उन्होंने पीएम मोदी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए देश के असल मुद्दें जैसे बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा और महिलाओं की सुरक्षा पर गौर करने की बात कही है। दरअसल राहुल ने मेनिफेस्टो के साथ ही पांच बड़े आइडियाज का भी जिक्र किया।

5 बड़े आइडियाज: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि वो देश से हर रोज झूठ बोल रहे हैं। इसके बाद राहुल ने 5 बड़े आइडियाज का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें से एक न्याय (न्यूनतम आय योजना) योजना है। इस योजना के तहत देश के गरीबों को हर माह 6 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं उनका दूसरा बड़ा आइडिया किसानों के लिए रेल बजट के साथ अलग बजट लाने का है। वहीं तीसरे बिग आइडिया को राहुल ने शिक्षा क्षेत्र में 6 प्रतिशत बजटीय आवंटन को बताया।

National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

क्या है राहुल का चौथा बिग आइडिया: राहुल ने चौथे बिग आइडिया का जिक्र करते हुए मनरेगा (MNREGA) को 100 दिन से 150 दिन करने की बात कही। वहीं पांचवे बिग आइडिया में नया व्यवसाय शुरू करने के लिए कोई अनुमति नहीं लेने का भी वादा किया है। बीजेपी ने इसे राहुल का झूठ बताते हुए इसके कारगर नहीं होने की बात कही है। वहीं राहुल ने भी इसका जवाब देते हुए कहा है कि ये 5 बिग आइडियाज बीजेपी के लिए संभव नहीं है लेकिन कांग्रेस के लिए संभव है।

 

 

घोषणापत्र पर चिदंबरम का बयानः कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने भी बीजेपी को घेरते हुए उसे ध्रुवीकरण, विभाजन और राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र धन और कल्याण के थीम पर आधारित है। चिदंबरम ने घोषणापत्र में किसानों, युवाओं, महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यक, उद्योग, श्रमिकों के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति का भी जिक्र किए हैं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019