आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की नजर युवा वोट बैंक पर टिकी है। युवाओं का साथ पाने के लिए पार्टी इस बार बेरोजगारी, पेपर लीक और अग्निवीर जैसी अहम योजनाओं को अपने चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा बनाने की तैयारी में है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में इन्हीं मुद्दों को केंद्रित किया जा रहा है।
पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को आखिरी रूप देने की तैयारी चल रही है और इसके लिए संबंधित समिति की दो स्तर की बैठक हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक यह घोषणापत्र जारी किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के घोषणा-पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ों और गरीब परिवारों के लिए योजनाओं के जरिए सत्ता में परिवर्तन लाने का संदेश दिया जाएगा। यह कार्य योजना राष्ट्रीय और राज्य, दोनों स्तर पर तैयार होगी।
इस समय युवाओं का ध्यान सीधे तौर पर आनलाइन मीडिया समेत आधुनिक तकनीक से जुड़ी अन्य गतिविधियों पर है। इसलिए कांग्रेस अधिक से अधिक युवाओं तक तकनीक के माध्यम से पहुंचना चाहती है। पार्टी इस बार के घोषणापत्र में युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता जैसी योजना का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में देने का वादा करने की तैयारी में है।
साथ ही शिक्षा कर्ज की ब्याज दर में छूट और केंद्र सरकार के विभागों में खाली पड़े लाखों पद भरने का वादा भी कर सकती है। कांग्रेस के इस मसविदे पर पार्टी की चुनाव घोषणा-पत्र समिति की दो स्तरीय बैठक हो चुकी है। इस पूरी रणनीति में अग्निवीर योजना का मसला जोर-शोर से उठाने की तैयारी है।
महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना बनेगी बड़ा कार्ड
कांग्रेस शासित राज्यों में गृह लक्ष्मी योजना पार्टी की अहम योजनाओं में से एक है। देश में आधी आबादी के वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का वादा कर सकती है। इसके तहत महिलाओं के बैंक खाते में सीधे पैसा डालने की बात कही गई है। इसकी पहल कांग्रेस पार्टी हिमाचल से महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर में छूट देकर और बस के मुफ्त सफर की योजना के साथ कर चुकी है।