कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता को पार्टी ने अहमदाबाद ईस्ट सीट से टिकट दिया था। अब उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इसके पीछे उन्होंने अपने पिता की गंभीर मेडिकल स्थिति बताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी नई उम्मीदवार को टिकट देगी तो वह उसका पूरी तरह समर्थन करेंगे। बता दें कि रोहन गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। इससे पहले गुजरात के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। गुजरात कांग्रेस के नेता जगदीश ठाकोर ने चुनावी विवाद से हटने की इस भावना को दोहराया था।

रोहन गुप्ता ने एक्स पर चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा, “गंभीर मेडिकल कंडीशन की वजह से मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसद सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नये उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।”

बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 मई को चुनाव किया जाएगा। इसके लिए 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। वहीं नामांकन वापसी की तारीख 22 अप्रैल है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

रोहन गुप्ता को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अहमदाबाद ईस्ट सीट पर जल्द की दूसरे प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है। भरतसिंह सोलंकी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लिए एआईसीसी प्रभारी के रूप में वे जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और गुजरात में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।