कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। दोनों दलों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग मुद्दे पर सहमति बन गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से संदीप पाठक,आतिशी और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे। मुकुल वासनिक ने कहा की सीट शेयरिंग पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और इस पर सहमति भी बन गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पांच राज्यों में सीट शेयरिंग पर समझौता हुआ है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में चार सीटों पर लड़ेगी और कांग्रेस तीन सीटों पर लड़ेगी।

चांदनी चौक पर लड़ेगी AAP

कांग्रेस पार्टी दिल्ली में चांदनी चौक, नॉर्थ वेस्ट और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पर चुनाव लड़ेगी। तो वहीं बची हुई चार सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। गुजरात में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दो सीटें दी है। भरूच और भावनगर सीट से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा जबकि बची हुई 24 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी।

पंजाब को लेकर कहा गया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अकेले-अकेले चुनाव लड़ेंगे। गोवा में दोनों सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में AAP एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि बची हुई 9 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी।

भरूच लोकसभा सीट AAP को देने पर मुमताज पटेल ने जताई नाराजगी

प्रेस कांफ्रेंस के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के साथ असम में भी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी के साथ गुजरात में सीट शेयरिंग को लेकर नाखुश हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने ट्वीट कर गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को देने पर नाराजगी जताई है।

मुमताज पटेल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं भरूच लोकसभा सीट अपने गठबंधन में कांग्रेस को ना दिला पाने के लिए माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा, “हम एक साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे। हम अहमद पटेल के 45 साल की मेहनत को बर्बाद नहीं होने देंगे।”