मध्यप्रदेश में 27 नवंबर को वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छुट्टियां प्लान कीं। इस दौरान वे पूरे परिवार के साथ तीन दिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रहे। उनकी छुट्टियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे पत्नी साधना के साथ परांठे सेंकते नजर आ रहे हैं। उन्होंने परिवार के साथ टाइगर सफारी का लुत्फ भी उठाया। वहीं, कुछ तस्वीरें और भी हैं, जिनमें वे परिवार के साथ हाथियों के सामने खड़े दिखे।

मां पीताम्बरा पीठ भी गए शिवराज
छुट्टियां मनाकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लौटते वक्त शिवराज ने उमरियों में पत्रकारों से कहा, ‘‘बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शेर, चीतल, तेंदुआ और अन्य पशु नजर आए। इनके अलावा पेड़-पत्ती, लता और फूल भी देखे। कुल मिलाकर अच्छा लगा।’’ बांधवगढ़ में छुट्टियां मनाने के बाद मुख्यमंत्री शनिवार को दतिया स्थित मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने गए थे।

 

कांग्रेस ने लगाया आरोप
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छुट्टियां मनाने या एकांत की तलाश में नहीं गए थे। वे वहां बैठकर बांधवगढ़ और अटेर में अधिकारियों और अपने नेताओं को निर्देश दे रहे थे। यह ऐसी गतिविधि है, जिसे सीएम हाउस के सीसीटीवी कैमरों या लगातार मिलने आ रहे लोगों के सामने नहीं किया जा सकता था।