लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंगलवार (9 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में बीजेपी विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की हर गोली का जवाब उन्हीं की भाषा में दिया जाए। बघेल ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है ऐसे में घबराए नक्सलियों ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है। बकौल सीएम बघेल उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बीजेपी विधायक के काफिले पर हुआ था हमला: बता दें कि कल देर शाम दंतेवाड़ा जिले के कुआंकोडा इलाके से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का काफिला गुजर रहा था। लेकिन इस बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके विधायक मंडावी के काफिले में शामिल सुरक्षाबलों के एक वाहन को निशाना बनाया। इस हमले में विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रमन सिंह ने दिया बयान: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बात करते कहा कि मैं केंद्रीय मंत्रियों के संपर्क में हूं और एक घंटे पहले ही मेरी पीएम से भी बात हुई है। उन्होंने कहा कि मैं दंतेवाड़ा जाऊंगा और मृतक के परिवार से मिलूंगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर इशारों में तंज कसते हुए कहा कि उनकी बोली और गोली का असर दिखने लगा है।
सीएम बघेल ने दिए ये निर्देश: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी लोगों का विश्वास हासिल करने का प्रयास कर रही थी। इससे घबराए नक्सलियों ने इस निंदनीय घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों के साथ एक बैठक की है और साथ ही उन्हें निर्देश दिया है कि नक्सलियों की हर गोली का जवाब उन्हीं की भाषा में दिया जाए।