Election Results 2019: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को ट्वीट कर बधाई दी है।
पाक पीएम ने ट्वीट किया ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और उनके सहयोगियों को उनकी जीत पर बधाई देता हूं। मैं पीएम के साथ साउथ एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करना चाहता हूं।’
इमरान के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने रिप्लाई किया है। पीएम ने कहा ‘इमरान खान आपका शुक्रिया। मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैंने हमेशा अपने क्षेत्र में शांति और विकास को प्राथमिकता दी है।’
वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया ‘नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त जीत पर बधाई। यह एक शानदार जीत है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द मुलाकात करेंगे। जैसे आप अपनी सरकार का गठन करेंगे हम भी यहां पर अपनी सरकार का गठन कर रहे हैं। आपकी जीत अलग है मुझे यहां गठबंधन की जरूरत पड़ गई। ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे।’
מזל טוב ידידי נרנדרה מודי! @narendramodi pic.twitter.com/72O2i0MtIa
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) May 23, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह पहली बार है कि कोई गैर-कांग्रेस दल बहुमत के साथ दोबारा सरकार बना रहा है। मोदी ने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बराबरी कर ली है। गुरुवार (23 मई 2019) को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी के अगुआई वाले एनडीए को 352 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए को महज 87 सीटें वहीं अन्य के खातों में 103 सीटें।