कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ भाजपा एक अधिकारी द्वारा ईवीएम को अनधिकृत रूप से अपने पास रखने और और पार्टी के एक उम्मीदवार द्वारा नकदी बांटने जैसे कदाचारों में संलिप्त है। राज्य में मंगलवार को चुनाव के दूसरे चरण में 90 विधानसभा सीटों में से 72 सीटों पर मतदान हुए हैं। पी.एल. पुनिया की अगुवाई में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन और वीडियो सबूत पेश किए।
कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराबी की रपट की ओर इशारा करते हुए पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि उन क्षेत्रों में मतदान में जानबूझकर देरी की गई, जहां कांग्रेस के जीतने के मजबूत आसार हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने बलरामपुर जिले के सामरी सीट पर भाजपा उम्मीदवार सिद्धनाथ पैकरा को निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग की। पार्टी ने आरोप लगाया कि वह सोमवार को मतदाताओं के बीच ‘पैसा बांट रहे’ थे।
A delegation of Congress leaders led by PL Punia meet the Election Commission in Delhi over alleging attempts to misuse and tamper EVMs in #Chhattisgarh. pic.twitter.com/6HFnHbS0SA
— ANI (@ANI) November 20, 2018
पार्टी ने कोरिया जिले के चरीमिरी में सरकारी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश मिश्रा के पास से तीन ईवीएम पाए जाने के मामले की भी जांच करने की मांग की है। पुनिया ने कहा, 12 नवंबर को हुए चुनाव के पहले चरण की प्रवृत्ति को देखते हुए और यह महसूस करते हुए कि जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है, सत्तारूढ़ भाजपा कदाचार में संलिप्त हो गई है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग की 72 सीटों के मतदान हुआ। दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। शाम 5 बजे तक 64.8% वोटिंग हुई है।

