छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। सभी दलों के नेता लोगों के पास जाकर उनसे अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। इस चरण में कुल 20 सीटों के लिए मतदान होंगे। मतदाता सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवारों से उनके काम का हिसाब भी मांग रहे हैं। कई मतदाताओं ने उम्मीदवारों से पूछा कि उन्होंने उनके लिये क्या किया है।

नेताजी के साथ आए लोगों ने भी किया महिला का समर्थन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में मौजूदा स्पीकर चरण दास महंत इस बार सक्ति क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले वह जब मतदाताओं के पास उनका समर्थन मांगने पहुंचे तो एक महिला ने उनको जमकर खरीखोटी सुनाई। महिला ने साफ तौर पर पूछा कि पिछले पांच साल में वह कब यहां आए थे। इस दौरान उनके साथ आए लोगों ने भी महिला की बात का समर्थन किया। चरण दास महंत के क्षेत्र में पहले चरण में मतदान है।

महिला के साथ बड़ी संख्या में गांव वालों ने मांगा हिसाब

यह वाकया सक्ति विधानसभा क्षेत्र के टोहिलडिह गांव का है। क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में जब वह गांव पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनको घेर लिया। इस दौरान एक महिला ने उनसे कहा कि आम तौर पर कोई भी नेता साल में एक बार तो अपने क्षेत्र में आ जाते हैं, लेकिन आप तो पांच साल में पहली बार आए हैं।

महिला ने वहां मौजूद अन्य लोगों से भी पूछा कि वह जो कह रही है, वह बात सही है कि गलत है। इस पर सभी लोगों ने उसकी बात का समर्थन किया और नेताजी से खुलकर जवाब मांगने पर ताली बजाकर खुशी भी जताई।

महिला ने कहा कि वह और उसके परिवार के लोग पानी-बिजली के लिए परेशान हैं। वे लोग कलेक्टर के पास भी गये थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में क्षेत्र के विधायक उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए। लेकिन चरणदास महंत जीतने के बाद न तो कभी क्षेत्र में आए और न ही कभी जनता की ही सुध ली। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। महिला ने कहा कि पानी के लिए गांव वाले काफी समय से परेशान हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं था।

चरण दास महंत कोरबा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं। वह पूर्व केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भी थे। वह राज्य में कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद उनके लिए प्रचार करने पहुंचे हैं।