छत्तीसगढ़ के भिलाई में गुरुवार को ईडी द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। बीजेपी पार्षद के ही एक करीबी के घर पर ईडी ने ना सिर्फ रेड की बल्कि उस घर के दीवान से पांच करोड़ रुपये भी बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि जिसके घर पर ये छापेमारी की गई, वो असल में एक ड्राइवर है। उसका नाम असीम उर्फ बप्पा दास है जो पिछले कई सालों से सट्टेबाजी में सक्रिय चल रहा था।

कैसे दिया गया रेड को अंजाम?

जांच एजेंसी को यहां तक आशंका है कि इस पैसे का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव के समय होने वाला था। इस रेड की बात करें तो ईडी की कई गाड़ियां एक साथ भिलाई पहुंची थीं। जिस समय इस रेड को अंजाम दिया गया, घर में कोई भी मौजूद नहीं था। ऐसे में अधिकारियों को पहले घर का दरवाजा तोड़ना पड़ा और उसके बाद जांच को शुरू किया गया। उसी जांच में कई जगह अधिकारियों को आंखें दौड़नी पड़ी और तभी उनकी नजर एक दीवान पर पड़ी।

बताया जा रहा है कि उसी दीवान से पांच करोड़ नकद निकल गया। जब जांच को आगे बढ़ाया गया तो पता चला कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए ही ये सारा पैसा कमाया गया और बाद में इसी पैसे का इस्तेमाल चुनाव में भी होने जा रहा था। अभी तक बीजेपी ने इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, बघेल सरकार भी खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है।

सीएम बघेल का बड़ा बयान

वैसे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की इस रेड पर तो कुछ नहीं बोला है, लेकिन उनकी तरफ से बीजेपी पर एक बड़ा आरोप जरूर लगाया था। उन्होंने कहा था कि मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजेपी हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं। इन पैसों का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसके लिए ED और CRPF के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए।”