छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की सोमवार को दंतेवाड़ा के किरंदुल में एक आमसभा होनी थी। लेकिन रविवार रात दंतेवाड़ा में स्थानीय बीजेपी नेता नंदलाल मुडामी पर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया। इस घटना के चलते सुरक्षा कारणों से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दौरा रद्द कर दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए ब जेपी की तरफ से घोषित स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। रविशंकर प्रसाद की किरंदुल में होने वाली सभा के साथ ही स्टार प्रचारकों में शामिल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उमा भारती, अर्जुन मुंडा आदि सभी की सोमवार को बस्तर और राजनांदगांव में सभा होनी थी।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रविवार को ही छत्तीसगढ़ पहुंच गए थे, सुबह ही उन्हें सभास्थल के लिए निकलना था। लेकिन रात में हुए बीजेपी नेता पर हमले के बाद आनन-फानन उनके दौरे में परिवर्तन किया गया। अब वह दंतेवाड़ा नहीं जायेंगे। माना जा रहा कि ये फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। चुनाव के बीच नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता से प्रशासन सकते में है। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।
घायल बीजेपी नेता नंदलाल मुडामी की हालत गंभीर बताई जा रही है। नंदलाल मुडामी दंतेवाड़ा के जिला पंचायत सदस्य है और इलाके में खासी पकड़ रखते है। नक्सल ऑपरेशन के डीजी, डीएम अवस्थी ने नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव प्रचार पर जाने से पहले प्रत्याशी और कार्यकर्ता दोनों को सुरक्षा की द्रष्टि से अपना रुट चार्ट स्थानीय पुलिस को मुहैया कराने की अपील की है। केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री की सभा में सुरक्षा की द्रष्टि से आस-पास ड्रोन और हेलीकाप्टर से निगरानी की जाएगी।