छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वोटिंग के दूसरे चरण से पहले उसकी तरफ से एक बड़ा सबसे बड़ा ऐलान कर दिया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो हर साल महिलाओं के खाते में 15 हजार रुपये डाले जाएंगे।
सीएम बघेल ने एक जारी बयान में कहा कि दिवाली के पावन अवसर पर मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया गया है। अगर एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को हर साल बैंक अकाउंट में 15 हजार रुपये डाले जाएंगे। छत्तीगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत ये सब किया जाएगा। अब यहां ये समझना जरूरी है कि कांग्रेस की तरफ से ये ऐलान उस समय किया गया है, जब बीजेपी ने भी शादीशुदा महिलाओं के लिए 12 हजार रुपये का ऐलान कर रखा है।
पिछली बार के चुनाव की बात करें तो रमन सिंह के खिलाफ 15 साल की जो सत्ता विरोधी लहर थी, उसका फायदा कांग्रेस ने पूरा उठाया। उस चुनाव में 90 सीटों में कांग्रेस ने अपने दम पर 68 सीटें जीत डाली थीं। वहीं लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रही बीजेपी को महज 15 सीटों से संतुष्ट करना पड़ गया। इस राज्य में 46 सीटों पर बहुमत माना जाता है, ऐसे में कांग्रेस ने तब दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत हासिल किया था। उस चुनाव में अजित जोगी की पार्टी को भी तीन सीटें मिली थीं।
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है, अब बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है।