By-Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनावों के साथ ही 10 राज्यों की 54 सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं। यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर तेलंगाना और मणिपुर तक में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। यूपी में पार्टी ने 7 में से 6 सीटों पर विजय हासिल की है। वहीं गुजरात की सभी 8 सीटें अपने खाते में दर्ज कर ली हैं। यदि आप उपचुनाव के नतीजों की जानकारी लेना चाहते हैं तो https://results.eci.gov.in/ACBYETRENDS2020/partywiseresult-S26.htm पर भी जा सकते हैं। यहां आपको हर रा्ज्य का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।
किसी भी राज्य का रिजल्ट जानने के लिए आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में स्टेट सेलेक्ट करना होगा और उसका परिणाम नीचे आएगा। सभी राज्यों में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। ऐसे में अंतिम रिजल्ट आ चुका है। यदि आप वोटों का अंतर आदि देखना चाहते हैं तो वेबसाइट पर वह सभी जानकारियां भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा भी नतीजों से जुड़े तमाम अपडेट हम आप तक पहुंचाते रहेंगे। हमारे फेसबुक पेज facebook.com/Jansatta और ट्विटर पेज @Jansatta पर पल-पल के अपडेट मिलते रहेंगे।
किन राज्यों में हुए हैं उपचुनाव-
मध्य प्रदेश 28 सीटें
उत्तर प्रदेश 07 सीटें
छत्तीसगढ़ 01 सीट
हरियाणा 01 सीट
झारखंड 02 सीटें
गुजरात 08 सीटें
कर्नाटक 02 सीटें
नगालैंड 02 सीटें
ओडिशा 02 सीटें
तेलंगाना 01 सीट