Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। इसी वजह से सभी सियासी दल जमकर प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को राज्य के सिद्दीपेट में प्रचार के दौरान बीआरएस के सांसद कोथा प्रभाकर रड्डी को कुछ अज्ञात लोगों ने पेट में चाकू मार दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
BRS ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है। समाचार चैनलों पर चलाए गए फुटेज में एक वाहन में बैठे प्रभाकर रेड्डी अपने पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना के बाद मीडिया से बातचीत में सिद्दीपेट के पुलिस कमिश्नर ए श्वेता ने कहा कि सांसद प्रभाकर रेड्डी सेफ हैं। यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरामपल्ली गांव में हुई। सांसद को गजवेल शिफ्ट किया गया है। आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
राज्य सरकार में मंत्री टी हरीश राव ने कहा कि सांसद को सी राजू नाम के व्यक्ति ने चाकू मारी। हमलावर को तुरंत ही बीआरएस कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस को सौंपे जाने से पहले बीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमलावर की जमकर पिटाई की। पुलिस हमलावर को अस्पताल लेकर गई है।
क्या बोले मुख्यमंत्री KCR
सांसद पर हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री KCR ने कहा कि दुब्बक उम्मीदवार पर हमला, केसीआर पर हमला है। सभी को इस तरह के कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने DGP को प्रत्याशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।