Lok Sabha Election 2019: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र रविवार (14 अप्रैल) को बीजेपी सांसद हेमामालिनी के पक्ष में प्रचार करने मथुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हेमामालिनी की गेहूं काटने वाली तस्वीर का भी जिक्र किया। धर्मेंद्र ने कहा कि इस तस्वीर में उन्हें किसी तरह की बुराई नजर नहीं आती। बता दें कि हेमामालिनी धर्मेंद्र की पत्नी भी हैं और मथुरा लोकसभा सीट पर लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।
लगातार दूसरी बार मथुरा से मैदान में हैं हेमा : गौरलतब है कि हेमामालिनी मथुरा लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद हैं। उन्होंने इसी चुनावी क्षेत्र से एक बार फिर ताल ठोंकी है। पार्टी ने उन्हें टिकट जारी कर दिया है, जिसके बाद वे लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। बता दें कि मथुरा लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा।
इन तस्वीरों पर हुआ था बवाल : गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान हेमामालिनी एक खेत में गेहूं की फसल काटती हुई नजर आई थीं। वहीं, कुछ दिन बाद वह एक ट्रैक्टर चलाती दिखी थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। वहीं, विपक्षी दलों ने भी उन पर निशाना साधा था। साथ ही, कहा था कि चुनाव नजदीक आने के चलते वे अब खेतों में नजर आ रही हैं।