भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज (सोमावार को) जारी कर दिया है। पार्टी मुख्यालय में उम्मीदवारों का एलान करते हुए केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने यूपी के लिए कुल 149 उम्मीदवारों का एलान किया है जबकि उत्तराखंड के लिए कुल 64 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा को फिर से टिकट दिया है। सोम को सरधना से तो सुरेश राणा को थाना भवन (शामली ) से टिकट दिया गया है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी को मेरठ से कैंडिडेट बनाया गया है।इसके अलावा पार्टी ने उनलोगों पर भी मेहरबानी दिखाई है जो दूसरे दलों से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
मथुरा से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा, बलदेव सीट पर लोक दल से आए पूरन प्रकाश को टिकट मिला है। महज 24 घंटे पहले सपा छोड़कर पार्टी में आई पक्षालिका सिंह को बीजेपी ने बाह से उम्मीदवार बनाया है। बीएसपी से बीजेपी में महावीर राणा को बेहट से और धर्मसिंह सैनी का नकुट से प्रत्याशी बनाया गया है। गंगोह से प्रदीप चौधरी, नहटोर से ओम कुमार को बीजेपी का टिकट मिला है। प्रदीप कांग्रेस जबकि ओम बीएसपी से बीजेपी में आए हैं। इसके अलावा बसपा से आए अरविंद गिरि, रोमी साहनी, बाला प्रसाद अवस्थी और रौशन लाल वर्मा को भी बीजेपी ने टिकट दिया है।
यूपी के नवाबगंज से केसर सिंह, बीसलपुर से रामशरण वर्मा, आर्यनगर से सलिल विश्नोई, आंवला से धर्मपाल सिंह, बेहट से महावीर राणा, देवबंद से बृजेश सिंह, कांठ से राजेश कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।
किस-किस को कहां-कहां से मिला टिकट?
चंद्रवाल से विजय कश्यप
सहारनपुर नगर से राजीव गुंबर
चांदपुर से कमलेश सैनी
आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय
आगरा उत्तर से जगन प्रसाद गर्ग
अमापुर से ममतेष शाक्या
नगीना से ओमवती
आंवला से धर्मपाल
सिकंदराबाद से विमला सोलंकी
बेहट से महावीर राना
नाकुर से धर्म सिंह सैनी
गंगोह से प्रदीप चौधरी
बदोट से कृष्णा पाल मलिक
बरेली कैंट से राजेश अग्रवार
नूरपुर से लोकेंद्र चौहान
ठाकुरद्वारा से राजपाल सिंह चौहान
सहासवन से आशुतोष भोला
BJP releases list of 149 candidates for the upcoming elections in Uttar Pradesh: Union Minister JP Nadda pic.twitter.com/2OIiood0D4
— ANI (@ANI) January 16, 2017

