7 दिसंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में भाजपा ने अपनी चौथी सूची रविवार शाम जारी कर दी है। बता दें इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा तीन सूचियां जारी कर चुकी है।

तीन पैराशूट उम्मीदवारों को मिला टिकट
भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में तीन पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बता दें लाडपुरा विधानसभा से भाजपा विधायक भवानी सिंह राजपूत की जगह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद इज्यराज्य की पत्नी कल्पना राजे को टिकट दिया है। वहीं रविवार को कांग्रेस से भाजपा में शामि हुई राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा को पीपलदा विधानसभी से टिकट दिया है। इसके साथ ही सांगानेर सीट से भाजपा के बागी घनश्याम तिवाड़ी के सामने अशोक लाहोटी को मैदान में उतारा गया है।

और किसे मिला टिकट
लिस्ट में तारानगर से राकेश जांगिड़, सरदाशहर से अशोक पींचा, झुंझुनू से राजेन्द्र भांमू, नवलगढ़ से बनवारीलाल सैनी, सांगनेर से अशोक लाहोटी, दौसा से शंकर शर्मा, फतेहपुर से सुनीता जाखड़ आसीन्द से झाबर सिंह सांखला, सुमरेपुर से जोराराम कुमावत, वल्लभनगर से उदयलाल डांगी का नाम है।

 

200 सीटों के लिए हुआ मुकाबला
गौरतलब है कि प्रदेश में 200 विधानसभी सीटे हैं। जिसके लिए 7 दिसंबर को वोटिंग होगी और 11 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे। इसके साथ ही बता दें कि प्रदेश में वसुंधरा राजे को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है।