गुजरात में बीजेपी लगातार तीसरी बार लोकसभा की सभी 25 सीटें जीतने का दावा कर रही हैं। इस बीच खबर ये है कि वडोदरा से बीजेपी की सांसद रंजनबेन भट्ट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनके अलावा साबरकांठा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भीखाजी दुधाजी ठाकोर ने भी चुनाव मैदान में उतरने से इनकार कर दिया है।

भीखाजी दुधाजी ठाकोर ने व्यक्तिगत कारणों से चुनाव में नहीं उतरने का फैसला किया। उनसे पहले रंजनबेन भट्ट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि वे व्यक्तिगत कारणों के चलते 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

वडोदरा से टिकट मिलने पर हुआ रंजनबेन का विरोध

वडोदरा से तीसरी बार टिकट मिलने पर रंजनबेन का स्थानीय स्तर पर काफी विरोध हुआ था। राष्ट्रीय महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष रही ज्योति पंड्या ने खुला विरोध किया था। तब पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया था। इसके बाद शहर में गुममान पोस्टर सामने आए थे जिनमें टिकट बदलने की मांग की गई थी।

पीएम के सीट छोड़ने पर बनी थी सांसद

आपको बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वडोदरा की सीट छोड़ने के बाद रंजनबेन यहां से चुनाव जीती थीं। पार्टी ने इसके बाद 2019 में भी उन्हें वडोदरा से ही उम्मीदवार बनाया था और वह जीत कर लोकसभा पहुंची थीं।