मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऑडियो-वीडियो और बयानों से हमले के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर करारा तंज कसा है। हाल ही में कमल नाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे मुस्लिम मतदाताओं को लेकर आपत्तिजनकर बयान देते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के आधार पर नकवी शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे। शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी है और धर्म के आधार पर राजनीति करती रही है।

‘कमल नाथ का बयान कांग्रेस की सोच’
नकवी ने कहा, ‘कमल नाथ का जो वीडियो सामने आया उसमें वे मुस्लिमों से अपील कर रहे हैं कि वो 90 फीसदी वोट कांग्रेस को करें नहीं तो कांग्रेस का नुकसान हो जाएगा। यह कांग्रेस की सांप्रदायिक सोच का ताजा उदाहरण है। कमल नाथ की मुस्लिम समाज से वोट करने की अपील भ्रष्ट गतिविधि है, आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

‘पप्पू और गप्पू का कॉमेडी शो’
नकवी ने तंज कसते हुए कहा, ‘कांग्रेस में पप्पू और गप्पू कॉमेडी शो बना रहे हैं जिसमें थके हुए हीरो और घिसीपिटी पटकथा है। ऐसी फर्जी और बनावटी बातों से लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है। जनता इसका जवाब चुनाव में देगी।’ उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से सीएम पद के दावेदार बताए जा रहे कमल नाथ के बयानों को लेकर इस चुनाव में कई बार हंगामा मच चुका है। इससे पहले उन्होंने महिलाओं को टिकट देने को लेकर भी विवादित बयान दिया था।