पश्चिम बंगाल में जहां बीजेपी नेता सौमित्र खान के तमाम साथी और विरोधियों ने बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, वहीं खान फिलहाल इन गतिविधियों से दूर हैं। दरअसल, सौमित्र खान को बांकुरा (जिसके तहत बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र आता है) से तड़ीपार कर दिया गया है। खान का कहना है कि उनके खिलाफ उनकी पूर्व पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने साजिश के तहत यह काम कराया है। अब बिष्णुपुर के सीटिंग सांसद की पत्नी सुजाता उनकी जगह क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं और जनता से वोट मांग रही हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातची में सौमित्र ने कहा, “मैं स्थानीय हूं और लोग मुझे जानते हैं। मेरी पत्नी सुजाता मेरे लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। बीजेपी की पूरी मशीनरी मेरे लिए जिले में काम कर रही है। यहां 10,000 लड़के हैं और उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन, सबसे चिंताजनक बात यह है कि तृणमूल कांग्रेस लोगों को गलत आरोपों में फंसाकर उन्हें चुनाव में भाग लेने से रोक रही है और लोकतंत्र को गुमराह भी कर रही है।”

खान ने बोलपुर से टीएमसी सांसद अनुपम हजरा के साथ बीजेपी जॉइन किया था। अनुपम इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जादवपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। खान और हजरा दोनों को टीएमसी से निष्कासित किया गया था। खान का कहना है कि उनके खिलाफ चार मुकदमें हैं। उनका आरोप है, “एक केस अवैध रेत खनन का है तो दूसरे में किसी ने पैसे लेकर नौकरी का झांसा देने का आरोप लगाया है। एक दिन सुबह के 5 जब मेरे घर में कोई भी नहीं था, तब पुलिस वहां दाखिल हुई और असलहा छिपा दिया। इसके बाद मेरे खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया।”

Lok Sabha Election 2019 Phase I Voting LIVE Updates

खान का कहना है कि वह सशर्त जमानत पर हैं और कोर्ट के आदेश के मुताबिक उनका बांकुरा में घुसने पर प्रतिबंध है। इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील भी दाखिल की है, मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होनी है। अब कोर्ट के फैसले से ही तय हो पाएगा कि खान अपना नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं। गौरतलब है कि उनके क्षेत्र में नामांकन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019