नगर निगम चुनाव में नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इलाके की दस विधानसभा सीटों में से सात आप के व तीन भाजपा के खाते में आई थीं। हालांकि यहां निगम के ज्यादातर वार्ड भाजपा के पास हैं। क्षेत्र में लुटियंस जोन जैसे अहम इलाके हैं तो कैंट सरीखे अति सुरक्षित जोन भी। मुख्यत: सरकारी कर्मचारी बहुल इस इलाके में जाति के हिसाब के कुछ पंजाबी व बाकी मिली-जुली आबादी है। निगम के कामकाज से नाखुश लोगों के लिए वेतन आयोग की सिफारिशों के साथ पर्यावरण व साफ-सफाई मुख्य मुद्दा है। नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में भाजपा, आप व कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के जीवन-मरण का प्रश्न बना हुआ है। इस क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में नई दिल्ली विधानसभा सीट (जहां से केजरीवाल विधायक हैं) जैसे एनडीएमसी के इलाकों के साथ, दिल्ली छावनी विधानसभा छावनी बोर्ड के प्रबंधन वाला क्षेत्र भी है। इसमें निगम चुनाव के लिहाज से कस्तूरबा नगर, आरकेपुरम, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश, मोती नगर, पटेल नगर, करोल बाग व राजेंद्र्र नगर विधानसभा सीटें हैं जिनमें से अधिकांश आप के पास हैं।
इलाके के वार्ड-58 में कुल सात उम्मीदवार, वार्ड-59 में छह, 60 में आठ, 61 में छह और 62 में 11 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इसी तरह से वार्ड-63 में छह, 64 में 16, 65 में छह, 66 में 11 व 67 में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इलाके के वार्ड-68 में छह और 69 में नौ प्रत्याशी चुनावी दंगल में शामिल हैं। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के चार निगम वार्डों की कुल मतदाता संख्या 202067 है। राजेंद्र नगर वार्ड में अजमल खां रोड, आर्यसमाज रोड, वाल्मीकि कालोनी, पद्म सिंह रोड, बड़ा बाजार, पूसा रोड, ओल्ड राजेंद्र नगर, शंकर रोड, कठपुतली कालोनी, नारायण विहार व पांडव नगर के इलाके आते हैं जबकि इंद्रपुरी वार्ड में न्यू राजेंद्र नगर, जनता विहार, टोडापुर, टोडापुर गांव, रामनाथ मार्ग व इंद्रपुरी के इलाके आते हैं। इसी तरह नारायणा वार्ड में लोहा मंडी, रेलवे कालोनी, नारायणा विहार, नारायणा विहार रेलवे स्टेशन, नारायणा विहार गांव व नारायणा विहार औद्योगिक क्षेत्र जैसे इलाके हैं।
इलाके के पटेल नगर में कुल 222575 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। ईस्ट पटेल नगर वार्ड में आनंद पर्वत, टीचर कालोनी, बाबा फरीद पुरी, प्रसाद नगर, पंजाबी बस्ती, ईस्ट पटेल नगर, रंजीत नगर व बलजीत नगर इलाके हैं। रंजीत नगर वार्ड में वेस्ट पटेल नगर ब्लॉक एल, के, क्यू, एन एम, एन, न्यू रंजीत नगर, शादीपुर, खानपुर, शादीपुर गांव व पटेल नगर दक्षिण के इलाके हैं। बलजीत नगर वार्ड में पूरे बलजीत नगर की आबादी आती है, जबकि पटेल नगर वेस्ट वार्ड में रमेश नगर, पंजाबी बस्ती, आनंद पर्वत, प्रेम नगर कालोनी व नेहरू नगर कालोनी आती है।
इलाके की मोतीनगर विधानसभा सीट में 203736 मतदाता हैं। इसके कर्मपुरा वार्ड में राम कालोनी, अमर पार्क, वेस्ट पटेल नगर इंडस्ट्रियल एरिया, न्यू रोहतक रोड, पंजाबी बाग, मोतीनगर, दया बस्ती, शकूर बस्ती, जखीरा व रामपुरा इलाके की मिलीजुली अबादी व पंजाबी बाग है, जबकि मोतीनगर वार्ड में कीर्ति नगर ब्लॉक ए, ई, एम, रमेश नगर, मोतीनगर व शारदा पुरी इलाके आते हैं। वहीं रमेश नगर वार्ड में रमेश नगर के अलावा मानसरोवर गार्डन, सरस्वती गार्डन, कीर्ति नगर व जवाहर कैंप इलाके आते हैं। इन इलाकों में मुख्य मुद्दा पार्किंग व साफ-सफाई है। इलाके की करोल बाग विधानसभा सीट में कुल 198779 मतदाता हैं। इस क्षेत्र के करोल बाग वार्ड में व्यापारी तबका ज्यादा है। पहाड़गंज वार्ड के इलाके में भी व्यापारी बहुल आबादी है, जिसमें आरामबाग, शोरा कोठी, राजीव गांधी कैंप, लड्डू घाटी व महाराणा प्रताप रोड जैसे इलाके आते हैं जबकि देव नगर वार्ड में भी महाराणा प्रताप रोड, रैगर पुरा मंदिर, प्रसाद नगर, बापा नगर, गोविंद गढ़ व खालसा नगर इलाके आते हैं।

