Lok Sabha Election 2019 में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने की जद्दोजहद में जुटी है। इसी बीच 06 अप्रैल को बीजेपी ने 39 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। शनिवार (06 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयासों से बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में काफी काम हुआ है और पार्टी आगे भी देश के लिए और काम करना चाहती है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज से 39 साल पहले बीजेपी ने कसम खाई थी कि वह समाज की सेवा करेगी और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों की वजह से आज बीजेपी भारत की पसंदीदा पार्टी बन गई है। भारतीय जनता पार्टी अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और देशभक्ति की भावना की वजह से शान से खड़ी है। यह एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता भारतवासियों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। हमारे विकास कार्यों ने पार्टी को सभी वर्गों में लोकप्रिय बना दिया है। पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात काम करते रहेंगे, ताकि पार्टी को एक बार फिर से लोगों का आशीर्वाद मिले। हमारे विकास कार्यों ने ही पार्टी को भारत के हर एक कोने में समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाया है।’
National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘इस महत्वपूर्ण समय में आराम किये बिना अथक परिश्रम करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण को साकार बनाना है। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं संगठन के उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर आज हमें इस वैभव तक पहुँचाया है। बीजेपी एक ऐसा संगठन है जिसके पास ऐसे असंख्य कार्यकर्ता हैं जिनका कोई परिवार नहीं है और वह पार्टी को ही अपना परिवार मानते हैं। संगठन के विकास और राजनीतिक वैभव की यात्रा इन्हीं नेताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान के कारण संभव हुई है।’
