2019 Lok Sabha Election से पहले बिहार में एक शख्स की शादी की पत्रिका काफी चर्चा में है। यहां के सीवान जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने शादी में आने वाले मेहमानों से तोहफा नहीं लाने और तोहफे की जगह बीजेपी को वोट देने के लिए भी कहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के कट्टर समर्थक हैं अशोक सिंहः सीवान जिले के स्थानीय लोगों का कहना है कि अशोक सिंह प्रधानमंत्री के कट्टर समर्थक हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में मेहमानों से तोहफे लाने की बजाए आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री को वोट देने की अपील की है। यही नहीं उन्होंने शादी के कार्ड के कवर पर लिखवाया है, ‘हमारी बेटी के लिए आशीर्वाद के रुप में राष्ट्र के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी को वोट दें।’ बता दें अशोक सिंह की बेटी की शादी 12 मार्च को है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इस तरह का अनोखा वाकया प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में हुआ हो। इससे पहले भी मोदी के समर्थन में लोग शादी के इस तरह के निमंत्रण कार्ड छपवाते रहें हैं।
बता दें कि इससे पहले गुजरात के एक दंपती ने राफेल लड़ाकू विमान के थीम पर अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड छपवाया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के काम की प्रशंसा की थी। शादी के कार्ड के ऊपर दंपती ने ‘Keep calm and trust NAMO’ (शांत रहिए और मोदी पर भरोसा रखिए) लिखवाया था।
