बिहार में चुनाव प्रचार चरम पर है और राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर जमीन के साथ-साथ टीवी चैनल्स पर भी जारी है। ऐसे ही एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान जदयू प्रवक्ता ने राजद पर जमकर निशाना साधा और तेजस्वी यादव पर लोगों की जमीन हड़पने का आरोप लगा दिया। जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे को भी हवा-हवाई बता दिया।
दरअसल न्यूज18 चैनल पर प्रसारित हुए एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने राजद के साढ़े पांच लाख नौकरी देने के वादे पर कहा कि इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपए की जरुरत होगी तो ये पैसा क्या भगवान कुबेर देंगे होटवार जेल से लाकर? बता दें कि राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव रांची की होटवार जेल में चारा घोटाले की सजा काट रहे हैं।
अजय आलोक ने विपक्षी पार्टियों राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि डेढ़ लाख डॉक्टर और ढाई लाख एएनएम और जेएनएम को नौकरी देने की बात कर रहे हैं, कोई हमे भी बताए कि कांग्रेस की किस सरकार में डेढ़ लाख डॉक्टर हैं, झूठ की पराकाष्ठा होती है।
जेडीयू के अजय आलोक ने बताई बिहार में नौकरियों का हाल और आरजेडी से पूछा कि मंगरु यादव की ज़मीन कब लौटाएगें#ये_देश_है_हमारा #BiharElections pic.twitter.com/a9p2VPeXoj
— @HindiNews18 (@HindiNews18) October 25, 2020
अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी कहेंगे कि नौकरी देंगे तो कौन मान लेगा? पैसे लेकर नौकरी देते हैं। अजय आलोक ने कहा कि आज लोग पूछ रहे हैं कि मंगरू यादव की जमीन कब लौटाएंगे तेजस्वी यादव? लल्लन यादव की जमीन कब लौटाएंगे?
अजय आलोक के इस हमले से राजद प्रवक्ता मृत्युजय तिवारी भड़क गए और एंकर से कहा कि इनका ऑडियो बंद कीजिए, ये बौखला गए हैं। 17 दिन बाकी हैं और तब तक इनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यहां जनता की थाली खाली है और ये लोग चीन, नेपाल और अनुच्छेद 370 की बात कर रहे हैं। ये मुद्दे पर बात ही नहीं करते हैं।