बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट पर गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम की जीत के बाद सियासी बायनबाजी का दौर का शुरू हो गया है। बीजेपी नेता और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने किशनगंज में AIMIM की जीत को सामाजिक समरसता के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार वासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।
क्या बोले गिरिराज: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा “बिहार के उपचुनाव में सबसे खतरनाक परिणाम किशनगंज से उभर के आया है। ओवैसी की पार्टी AIMIM जिन्ना की सोच वाले है, ये वंदे मातरम से नफरत करते है ,इनसे बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा हैं। बिहार वासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।”
कांग्रेस का तंज: गिरिराज के बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और ओवैसी की पार्टी दोनों पर हमला बोला। पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्र ने बयानबाजी को दोनों की मिलीभगत बताते हुए कहा कि गिरिराज और ओवैसी दोनों में पहले से ही समझ है और दोनों ही जहरीले भाषण देते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों का काम उन्मादी ध्रुवीकरण करना है।
Hindi News Today, 25 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जेडीयू का बयान: पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने किशनगंज में ओवैसी की पार्टी की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी अतिवादी विचारों के लिए मशहूर है। ऐसे में उनका जीतना धर्मनिरपेक्ष पार्टियों और बिहार के लिए ये शुभ नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह सब हमारी गलत राजनीति का नतीजा है
