जम्मू-कश्मीर के सांबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के स्थल के पास आतंकियों की गतिविधियां देखे जाने के बाद सैन्य बलों को सतर्क कर दिया गया है। मंगलवार को सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी की संयुक्त टीमों ने सांबा के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। ग्रामीण क्षेत्रों और इनसे सटे जंगल के इलाकों को खंगाला और सड़कों पर नाकेबंदी कर वाहनों व लोगों की जांच की। प्रधानमंत्री मोदी तीन फरवरी को जम्मू, श्रीनगर और लेह के दौरे पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सांबा जिले के विजयपुर क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वहां रैली को संबोधित करेंगे। विजयपुर पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सांबा के विजयपुर में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचनाएं मिलीं। विजयपुर में ही तीन फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। सेना के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सांबा जिले के विजयपुर इलाके के पास कुछ आतंकी गतिविधियों के इनपुट मिलने के बाद से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा चाक चौबंद है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के विजयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। लगभग चार हजार सुरक्षा कर्मियों के अभेद्य घेरे में प्रधानमंत्री मोदी की रैली होगी। रैली के दौरान पूरे सांबा जिले से लेकर कठुआ के लखनपुर तक नेशनल हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम रहेगा। मंगलवार को सुरक्षा अलर्ट के बाद विशेष सुरक्षा दस्ते ने प्रस्तावित रैली स्थल का जायजा लिया। सांबा जिले की 10 पुलिस कंपनियां प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगी। इसके अलावा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, सीआइएसएफ, बीएसएफ, सेना की टुकड़ियां भी मोर्चा संभालेंगी। वहां जनसभा की तैयारियों के मद्देनजर सांबा सीमा से हाईवे तक सभी चेक प्वाइंट पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

