Assembly Elections Results 2023 : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने BRS को सत्ता से बाहर कर दिया है। तीन राज्यों में जीत हासिल करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सुशासन की जीत है। आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने आगे कहा, “इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है…” यहां जानिए चार राज्यों के चुनाव परिणाम Madhya Pradesh Elections Result । Telangana Elections Result।Rajasthan Elections Result Chhattisgarh Elections Result
Vidhan Sabha Chunav Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें जानिए जनसत्ता के साथ
पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है। राजस्थान में बीजेपी 2 और एमपी में 3 सीटों पर आगे चल रही है।
सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
राजस्थान में वोटिंग सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा है। थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी।
Visuals from outside a counting centre in Hyderabad, Telangana. The counting of votes is scheduled to begin at 8 am.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
(Full video is available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#AssemblyElectionsWithPTI #TelanganaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/GqRaAYz5mw
तेलंगाना में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। राज्य के मतगणना केंद्रों पर कुछ ऐसा नजारा दिखाई दे रहा है।
Visuals from outside a counting centre in Hyderabad, Telangana. The counting of votes is scheduled to begin at 8 am.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
(Full video is available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#AssemblyElectionsWithPTI #TelanganaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/GqRaAYz5mw
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM नौ विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में थी। केसीआर (चंद्रशेखर राव) दो विधानसभा क्षेत्रों-गजवेल व कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि रेवंत रेड्डी-कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने अपने विधायक एटाला राजेंदर को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से भी मैदान में उतारा, जहां से वह मौजूदा विधायक भी हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए चुनाव में कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव, उनके बेटे और सरकार में मंत्री के. टी. रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवनाथ रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंडी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं। बीआरएस ने राज्य की सभी 119 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चुनाव पूर्व समझौते के तहत भाजपा और जनसेना ने क्रमश: 111 और आठ सीट पर चुनाव लड़ा है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों का फैसला होगा। मुख्यमंत्री बघेल के प्रतिनिधित्व वाली पाटन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री के दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी मैदान में हैं। उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव ने कहा, ‘‘हमने अपना आकलन किया है और हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।’’
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती 8 बजे शुरू होगी और प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है। पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।
राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर हुए मतदान में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है। बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से इस राज्य में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदल जाती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (बुधनी सीट से) और कमलनाथ (छिंदवाड़ा) के अलावा तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी विधानसभा चुनाव लड़ा हैं। इंदौर-1 से चुनाव लड़ने वाले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के तीन लोकसभा सदस्यों – राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक की चुनावी किस्मत का भी कल फैसला होगा। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराये गये थे।
शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी ‘‘भारी बहुमत’’ के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर ‘‘पूरा भरोसा’’ है। राज्य की 230 सीट में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
एमपी की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
BJP गुजरात की जीत की लय को मध्य प्रदेश में दोहराने की कोशिश कर रही है। गुजरात में BJP 1998 से शासन कर रही है। मध्य प्रदेश में चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। BJP राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी जीत हासिल करने की उम्मीद कर रही है और वह लोकसभा चुनाव से पहले हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पकड़ फिर से हासिल करना चाहती है।
लोकसभा चुनाव से पहले यह आखिरी विधानसभा चुनाव हैं। जो भी पार्टी इस चुनाव में दबदबा बनाएगी वो 2024 के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त बना लेगी। कर्नाटक में BJP को सत्ता से हटाने के बाद कांग्रेस की नजर MP और तेलंगाना में जीत पर है। वह राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है। इन चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन से विपक्षी INDIA गठबंधन में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत होगी।
ज्यादातर एग्जिट पोल्स में में मध्य प्रदेश में BJP को आगे बताया गया है। राजस्थान में कांटे के मुकाबले की संभावना जताई गई है। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया। मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी।
कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में है और BJP मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है। इन तीन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली BRS तेलंगाना में ‘हैट्रिक’ लगाने की उम्मीद कर रही है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। देश में आम चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है और ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।
Assembly Elections Results 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों, राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों, तेलंगाना की 199 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच फाइट है।
