Election 2023,Vidhan Sabha Chunav 2023: राजस्थान में बुधवार को चुनावी प्रचार थम गया। राज्य में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मरुधरा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरा ताकत झोंक दी। सभी दलों के दिग्गज यहां प्रचार करते हुए नजर आए। दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने बुधवार शाम को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी ‘पनौती’ और ‘जेब कतरों’ वाली टिप्पणी के लिए नोटिस जारी कर 25 नवंबर शनिवार तक जवाब देने का आदेश दिया। चुनावी राज्य तेलंगाना में भी सियासी दल जमकर प्रचार कर रहे हैं। यहां 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। तेलंगाना में बुधवार को चुनावी रैली करते समय राज्य के सीएम केसीआर बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का माहौल बिगाड़ रही है; उनका कार्यकाल कुछ दिन में समाप्त हो जाएगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने एक चुनावी रैली में कहा कि BJP देश का माहौल बिगाड़ रही है; उनका कार्यकाल कुछ दिन में समाप्त हो जाएगा।
राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके पनौती और जेब कतरों वाले बयान के लिए दिया गया है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से 25 नवंबर तक जवाब देने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सचिन पायलट को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकला करके फेंक दिया जाता है। पीएम मोदी ने देवगढ़ में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।"
जेपी नड्डा ने आज तेलंगाना में प्रचार के दौरान बीआरएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो पैसा पीएम नरेंद्र मोदी यहां भेजते हैं, वो यहां की भ्रष्ट सरकार इस्तेमाल नहीं करती है। हमें इस सरकार को बदलना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार की कल्याकारी योजनाओं एवं पार्टी की सात ‘गारंटी’ के चलते प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है तथा हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज इस बार बदलेगा। राजस्थान में बृहस्पतिवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीट के लिए आगामी 25 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने फौजियों को किस प्रकार धोखा दिया है इसका एक उदाहरण वन रैंक वन पेंशन भी है। कांग्रेस सरकार सिर्फ 500 करोड़ रुपए रखकर झूठ बोलती थी कि OROP लाएंगे। उनके एक नेता पूर्व फौजियों के पास फोटो निकलवाते थे, ऐसे जैसे OROP आ गया हो। भाजपा सरकार ने OROP की गारंटी दी थी और वे पूरी कर दी।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘‘लाल डायरी’’ और महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को भारतीय जनता पार्टी का राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रचा गया ‘‘षड्यंत्र’’ करार दिया। उन्होंने इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से करवाने की मांग की। गहलोत ने दावा किया कि उनकी सरकार के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। गहलोत ने दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी की भी आलोचना की और कहा कि भाजपा राज्य में गुर्जर समुदाय को ‘‘भड़काना’’ चाहती है।
जयपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति से बेहद त्रस्त है। अब वह अशोक गहलोत सरकार को बदलना चाहती है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने अब परिवर्तन का मूड बना लिया है। गुरुवार को राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता अब कांग्रेस सरकार से तंग आ गई है। और जल्दी छुटकाना पाना चाहती है।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने अपने पिता के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए बुधवार रात कहा कि प्रधानमंत्री का बयान तथ्यों से परे है और ऐसे बयान जनता का ध्यान भटकाने के लिए दिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता जीवन भर एक समर्पित कांग्रेसी रहे। प्रधानमंत्री ने बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राजेश पायलट जी ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को, कांग्रेस की भलाई के लिए चुनौती दी थी। लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में पड़े हुए हैं।’’
बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीकर और दौसा में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला जारी रखा। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी। दौसा और सीकर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि रैलियों में भीड़ का उत्साह राजस्थान में 'डबल इंजन' सरकार बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को चुनने के निर्णायक कदम का संकेत देता है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमने अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव को विधानसभा स्तर पर रखा जाए... आप(भाजपा) हमारी 10 गारंटियों पर बहस कीजिए, उसकी कमियां बताइए लेकिन राजस्थान में उस पर बहस नहीं हो रही है... जितने नेता आते हैं शाम से सुबह तक एक ही तरह की भाषा बोलते हैं... ये हिंसात्मक भाषा है... इन्हें(भाजपा) जनता को इस प्रकार से भड़काने का अधिकार नहीं है।"
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीकर और दौसा में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला जारी रखा। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी। दौसा और सीकर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि रैलियों में भीड़ का उत्साह राजस्थान में 'डबल इंजन' सरकार बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को चुनने के निर्णायक कदम का संकेत देता है। नड्डा ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान को नंबर एक बना दिया। युवाओं और किसानों से किये गये वादे तोड़े गये। अब राज्य के लोगों ने राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार लाने का संकल्प लिया है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल की तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा आलोचना किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार को पूछा कि जब मध्याह्न भोजन योजना और हरित क्रांति जैसी अग्रणी योजनाएं चलाई गईं तो राव कहां थे। खरगे ने नलगोंडा और आलमपुर में रैलियों को संबोधित करते हुए 'इंदिरम्मा राज्यम' को वापस लाने के कांग्रेस पार्टी के वादे पर राव की टिप्पणियों को लेकर उन पर करारा प्रहार किया। 'इंदिरम्मा राज्यम' तेलंगाना में इंदिरा गांधी के कल्याणकारी शासन को कहा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मथुरा जाएंगे और बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बजट और एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक को मंजूरी देंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान में पूजन-दर्शन के बाद वे ब्रज रज कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। साथ ही एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने अपने पिता के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए बुधवार रात कहा कि प्रधानमंत्री का बयान तथ्यों से परे है और ऐसे बयान जनता का ध्यान भटकाने के लिए दिये जाते हैं।