Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं। राजनीतिक दल प्रचार में जुट गए हैं। जुबानी जंग भी शुरू हो गई है और वादों की बहार भी आने लगी है। नवंबर महीने की अलग-अलग तारीखों में मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं, नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित किया। यह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में उनकी पहली सार्वजनिक जनसभा है। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी।
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 58 candidates for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Rajasthan. pic.twitter.com/VshCeduP8E
— ANI (@ANI) November 2, 2023
कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प हर गरीब आदिवासी-पिछड़े की रक्षा करना है।
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "A huge support for BJP can be seen in Kanker…BJP's mission is to strengthen Chhattisgarh's identity. BJP's mission protect the rights of tribals & the backward. BJP's mission is to bring Chhattisgarh into the… pic.twitter.com/zRkgJXs2Zw
— ANI (@ANI) November 2, 2023
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एमपी में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो
#WATCH | AAP national convenor and Delhi CM Arvind Kejriwal along with Punjab CM Bhagwant Mann hold a roadshow in Waidhan, Madhya Pradesh#MadhyaPradeshElections2023 pic.twitter.com/7gNGawUZEZ
— ANI (@ANI) November 2, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदा चित्रकूट सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के काफिले पर तड़के सतना जिले में पथराव किया गया। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आधी रात के बाद मझगवां पुलिस थाने की सीमा में हुई जब विधायक चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि जिस कार में चतुर्वेदी बैठे थे, उस पर हमला नहीं हुआ, लेकिन काफिले में कुछ अन्य वाहनों पर पथराव किया गया।
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 35 candidates for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Telangana. pic.twitter.com/JgnZQnqr7C
— ANI (@ANI) November 2, 2023
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बीच मुलाकात हुई है। कुछ ही मिनट चली दोनों की यह मुलाकात मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी पर हुई।
असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल को जल्द ही बड़ा झटका देगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मेरे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक कांग्रेस ने तय किया है कि बैनर-पोस्टर से भूपेश बघेल का नाम हटा दिया जाए। पिछले 10 दिनों से इसकी शुरुआत हो चुकी है। मैं 22 साल तक कांग्रेस में था, इसलिए मुझे पार्टी के बारे में आंतरिक जानकारी मिलती है। चुनाव के बाद कांग्रेस तुरंत या धीरे-धीरे बघेल को नेतृत्व पद से हटा देगी।”
#WATCH | BJP leader & Assam CM Himanta Biswa Sarma arrives in Chhatisgarh's Raipur ahead of State Assembly elections
— ANI (@ANI) November 2, 2023
"As per the information I have, Congress has decided that Bhupesh Baghel's name should be removed from banners and posters. This has started in the last 10 days.… pic.twitter.com/KsU2L3w08j
राजस्थानी में सियासी सरगर्मी के बीच ED ने राज्य में कांग्रेस की चीफ गोविंद सिंह के बेटों को समन भेजा है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ED ने राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को पेप लीक मामले में नोटिस भेजा है। पिछले हफ्ते ही ED ने गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि OBC उम्मीदवार को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वादे पर राहुल गांधी का तंज अहंकारपूर्ण और इस वर्ग के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के भाजपा के नारे का मजाक उड़ाना सिर्फ पार्टी की आलोचना ही नहीं है बल्कि यह पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों की आकांक्षाओं का अपमान है जो अपनी आजीविका चलाने के लिए कठिन मेहनत करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मिजोरम के दो प्रमुख राजनीतिक दल MNF और जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) BJP के अनौपचारिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि BJP-RSS विविधता के खिलाफ हैं और वे अपने मित्रों के भले के लिए आदिवासियों की संपत्ति, कीमती जमीन और जंगल छीनना चाहते हैं।
अपना देश छोड़कर मिजोरम में शरण लेने वाले म्यांमा के नागरिकों के एक समूह को पूर्वोत्तर राज्य की नई सरकार से दो वक्त के अच्छे भोजन और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की उम्मीद है । वर्ष 2021 की शुरुआत में अपना देश छोड़ने के बाद भारत के मिजोरम आ कर सिहमुई के शिविर में रह रहे इन लोगों को उम्मीद है कि मिजोरम सरकार राशन और जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना जारी रखेगी, जैसा कि इस साल सितंबर से पहले दी जा रही थीं। इस समूह के 130 लोग वर्तमान में बांस की अस्थायी दीवारों और टिन की छत वाले एक बड़े कमरे में रह रहे हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रोजगार की तलाश कर रहे हैं।
राजस्थान में अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में साध्वी अनादि सरस्वती कांग्रेस में शामिल हुईं।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Sadhvi Anadi Saraswati joins Congress in the presence of Rajasthan CM Ashok Gehlot and Rajasthan Congress In Charge Sukhjinder Singh Randhawa pic.twitter.com/fI7X8P1Cc3
— ANI (@ANI) November 2, 2023
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद में कांग्रेस के नेता के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर तलाशी ली। रेड्डी, 30 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महेश्वरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग के अधिकारी लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर संयुक्त रूप से तलाशी ले रहे हैं। फिलहाल, तलाशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, अधिकारी सुबह से बदांगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहे हैं।
राहुल ने कहा, ‘‘तेलंगाना की महिलाएं यहां के मुख्यमंत्री की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये सामाजिक पेंशन के तौर पर जमा किये जायेंगे। साथ ही 1,500 रुपये की बचत भी होगी क्योंकि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा और महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी जिससे उनके करीब 1000 रुपये बचेंगे।
राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में महिलाओं को सामाजिक पेंशन, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी तथा मुफ्त बस यात्रा जैसे कदमों के तहत हर महीने 4,000 रुपये का लाभ हो सकता है। कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा कथित रूप से ‘‘लूटा’’ गया सारा धन महिलाओं को ‘‘लौटाने’’ का फैसला किया है।
तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के लक्ष्मा रेड्डी के परिसरों पर आईटी छापे पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरी सतीश ने कहा,"हम तेलंगाना के लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें पता होना चाहिए कि बीआरएस और भाजपा एक ही पार्टी है। बीआरएस बीजेपी की बैक-एंड पार्टी है। तेलंगाना के लोगों को अब जागरूक होना चाहिए।”
#WATCH | Ranga Reddy, Telangana: On IT Raids at the premises of Congress Candidate for upcoming state elections K Lakshma Reddy, TPCC spokesperson Gouri Satish says, "We are appealing to the people of Telangana that they should be aware that the BRS and the BJP is one party…… pic.twitter.com/R1oGqernY3
— ANI (@ANI) November 2, 2023
मध्यप्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर सामने आई बगावत पर पूर्व सीएम कमल नाथ का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने उन सभी के साथ चर्चा की है और मुझे विश्वास है कि वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे। उनमें से कई अपना नामांकन वापस ले लेंगे।”
#WATCH | On protests from those denied tickets, Madhya Pradesh Congress chief and former CM Kamal Nath says, "We have held discussions with all of them and I am confident that they will support Congress. A lot of them will take back their nominations." pic.twitter.com/tQviuMrwfu
— ANI (@ANI) November 2, 2023
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री टीएस देव सिंह ने कहा कि देश को कौन गुमराह कर रहा है यह बात सब जानते हैं और भाजपा इसके पीछे है। डिप्टी सीएम ने एप्पल के हेकिंग वाले मामले को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।