Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं। राजनीतिक दल प्रचार में जुट गए हैं। जुबानी जंग भी शुरू हो गई है और वादों की बहार भी आने लगी है। नवंबर महीने की अलग-अलग तारीखों में मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं, नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित किया। यह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में उनकी पहली सार्वजनिक जनसभा है। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी।
कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प हर गरीब आदिवासी-पिछड़े की रक्षा करना है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एमपी में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदा चित्रकूट सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के काफिले पर तड़के सतना जिले में पथराव किया गया। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आधी रात के बाद मझगवां पुलिस थाने की सीमा में हुई जब विधायक चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि जिस कार में चतुर्वेदी बैठे थे, उस पर हमला नहीं हुआ, लेकिन काफिले में कुछ अन्य वाहनों पर पथराव किया गया।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बीच मुलाकात हुई है। कुछ ही मिनट चली दोनों की यह मुलाकात मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी पर हुई।
असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल को जल्द ही बड़ा झटका देगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मेरे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक कांग्रेस ने तय किया है कि बैनर-पोस्टर से भूपेश बघेल का नाम हटा दिया जाए। पिछले 10 दिनों से इसकी शुरुआत हो चुकी है। मैं 22 साल तक कांग्रेस में था, इसलिए मुझे पार्टी के बारे में आंतरिक जानकारी मिलती है। चुनाव के बाद कांग्रेस तुरंत या धीरे-धीरे बघेल को नेतृत्व पद से हटा देगी।"
राजस्थानी में सियासी सरगर्मी के बीच ED ने राज्य में कांग्रेस की चीफ गोविंद सिंह के बेटों को समन भेजा है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ED ने राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को पेप लीक मामले में नोटिस भेजा है। पिछले हफ्ते ही ED ने गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि OBC उम्मीदवार को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वादे पर राहुल गांधी का तंज अहंकारपूर्ण और इस वर्ग के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के भाजपा के नारे का मजाक उड़ाना सिर्फ पार्टी की आलोचना ही नहीं है बल्कि यह पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों की आकांक्षाओं का अपमान है जो अपनी आजीविका चलाने के लिए कठिन मेहनत करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मिजोरम के दो प्रमुख राजनीतिक दल MNF और जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) BJP के अनौपचारिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि BJP-RSS विविधता के खिलाफ हैं और वे अपने मित्रों के भले के लिए आदिवासियों की संपत्ति, कीमती जमीन और जंगल छीनना चाहते हैं।
अपना देश छोड़कर मिजोरम में शरण लेने वाले म्यांमा के नागरिकों के एक समूह को पूर्वोत्तर राज्य की नई सरकार से दो वक्त के अच्छे भोजन और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की उम्मीद है । वर्ष 2021 की शुरुआत में अपना देश छोड़ने के बाद भारत के मिजोरम आ कर सिहमुई के शिविर में रह रहे इन लोगों को उम्मीद है कि मिजोरम सरकार राशन और जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना जारी रखेगी, जैसा कि इस साल सितंबर से पहले दी जा रही थीं। इस समूह के 130 लोग वर्तमान में बांस की अस्थायी दीवारों और टिन की छत वाले एक बड़े कमरे में रह रहे हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रोजगार की तलाश कर रहे हैं।
राजस्थान में अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में साध्वी अनादि सरस्वती कांग्रेस में शामिल हुईं।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद में कांग्रेस के नेता के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर तलाशी ली। रेड्डी, 30 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महेश्वरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग के अधिकारी लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर संयुक्त रूप से तलाशी ले रहे हैं। फिलहाल, तलाशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, अधिकारी सुबह से बदांगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहे हैं।
राहुल ने कहा, ‘‘तेलंगाना की महिलाएं यहां के मुख्यमंत्री की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये सामाजिक पेंशन के तौर पर जमा किये जायेंगे। साथ ही 1,500 रुपये की बचत भी होगी क्योंकि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा और महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी जिससे उनके करीब 1000 रुपये बचेंगे।
राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में महिलाओं को सामाजिक पेंशन, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी तथा मुफ्त बस यात्रा जैसे कदमों के तहत हर महीने 4,000 रुपये का लाभ हो सकता है। कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा कथित रूप से ‘‘लूटा’’ गया सारा धन महिलाओं को ‘‘लौटाने’’ का फैसला किया है।
तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के लक्ष्मा रेड्डी के परिसरों पर आईटी छापे पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरी सतीश ने कहा,"हम तेलंगाना के लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें पता होना चाहिए कि बीआरएस और भाजपा एक ही पार्टी है। बीआरएस बीजेपी की बैक-एंड पार्टी है। तेलंगाना के लोगों को अब जागरूक होना चाहिए।"
मध्यप्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर सामने आई बगावत पर पूर्व सीएम कमल नाथ का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने उन सभी के साथ चर्चा की है और मुझे विश्वास है कि वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे। उनमें से कई अपना नामांकन वापस ले लेंगे।"
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री टीएस देव सिंह ने कहा कि देश को कौन गुमराह कर रहा है यह बात सब जानते हैं और भाजपा इसके पीछे है। डिप्टी सीएम ने एप्पल के हेकिंग वाले मामले को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।