Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मंच तैयार हो गया है। मतदान 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव की राह तय करने के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। सभी राज्यों में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद देखा गया है। दोनों ही प्रमुख दलों को बागी उम्मीदवारों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा है। मध्यप्रदेश में जहां भाजपा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है वहीं टिकट ना मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के पुतले जलाए हैं।
BJP ने बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान झूठे दावे करने के लिए ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी धार्मिक आस्था का उल्लेख करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अर्जुन राम मेघवाल तथा पार्टी नेता अनिल बलूनी और ओम पाठक सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्वाचन आयोग को एक शिकायत सौंपी। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रियंका गांधी ने 20 अक्टूबर को दौसा में एक जनसभा में कहा था कि उन्होंने टीवी पर देखा कि जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मंदिर में दिए गए दान का एक लिफाफा खोला गया तो उसमें केवल 21 रुपये थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले BJP के चुनावी तंत्र को मजबूत करने और जीत की राह में किसी भी तरह की अड़चन को दूर करने के उद्देश्य से 28 अक्टूबर से तीन दिनों के राज्य के दौरे पर रहेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह राज्य के सभी 10 संभागों में संगठनात्मक बैठकें करेंगे।
मध्यप्रदेश के धार जिले की मनावर विधानसभा सीट पर BJP की ओर से 27 वर्षीय इंजीनियर और जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज को उम्मीदवार बनाए जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। हालांकि, अपना टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बागी तेवरों ने इस सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आदिवासी समुदाय के लिए आरक्षित इस सीट पर कन्नौज की मुख्य भिड़ंत कांग्रेस के मौजूदा विधायक और जनजातीय संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा से है। 41 वर्षीय अलावा नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सहायक प्रोफेसर की नौकरी छोड़ने के बाद 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी राजनीति में उतरे थे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस में रोज 'सौदेबाजी' हो रही है। टिकटों में (आगामी चुनाव के लिए) वे 'सौदेबाजी' कर रहे हैं। उन्हें यह भी डर है कि कौन चुनाव हार सकता है और कौन जीत सकता है, बस वे टिकट क्यों बदल रहे हैं...कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि पार्टी के भीतर भ्रष्टाचार है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को कहा कि अगर BJP मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखती है तो किसी आदिवासी व्यक्ति को मुख्यमंत्री चुना जाएगा या नहीं, इसका निर्णय विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी के विधायकों द्वारा लिया जाएगा। केंद्र सरकार में जनजातीय मामलों के मंत्री मुंडा ने सवाल के जवाब में यह बात कही कि अगर BJP राज्य में सत्ता में बनी रही तो क्या मध्य प्रदेश को अपना पहला आदिवासी मुख्यमंत्री मिलेगा।
बेतुल में प्रचार के लिए पहुंचे एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ कमलनाथ ही नहीं, उनके बेटे ने भी टिकट बांटे। जब लोग कमलनाथ के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अगर आपको कपड़े फाड़ने हैं तो आप दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो। अब कांग्रेस 'टिकट बदल कांग्रेस' बन गई है। कई जगहों पर कांग्रेस ने टिकट बदल दिए हैं। कांग्रेस की अजीब हालत बन गई है। देखते हैं भविष्य में क्या होता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाद्रा और शशि थरूर मिजोरम में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में शिरकत करने के लिए राज्य का दौरा कर सकते हैं। पार्टी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी। मिजोरम कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालरेमरूता रेंथली ने PTI को बताया कि प्रियंका गांधी और शशि थरूर के तीन और चार नवंबर को पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार के वास्ते मिजोरम आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रियंका राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में भाषाई अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रचार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि रमेश के बृहस्पतिवार को आइजोल पहुंचने की उम्मीद है।
पिछले साल मुनुगोड विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की और उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। रेड्डी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे समर्थकों की राय के अनुसार, मैंने इस उम्मीद में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया कि मुझे अपने सभी समर्थकों का आशीर्वाद मिलेगा।” अक्टूबर में उपचुनाव लड़ने के लिये पूर्व कांग्रेस विधायक ने पिछले साल अगस्त में पार्टी (कांग्रेस) से नाता तोड़ लिया था। वह हालांकि बीआरएस उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी से चुनाव हार गए थे।
प्रियंका गांधी ने राजस्थान में जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की सरकार केवल दो उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है। उन्हें देश की पूरी सम्पति सौंपा जा रहा है जैसे हवाई अड्डे, बंदरगाह और बड़े-बड़े PSU दिए जा रहे हैं...ये कैसी सरकार है जो रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रहे हैं। उनके पास कोई विजन, रोडमैप नहीं है।
झुंझुनू में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार आई तो एक करोड़ पांच लाख परिवारों को पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
CEC ने बुधवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तेलंगाना बदलाव के लिए तैयार है और कांग्रेस को चुनेगा। खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना प्रभारी माणिक राव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कई अन्य नेता शामिल हुए। कांग्रेस तेलंगाना की कुल 119 सीटों में से 55 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर वह क्यों नहीं बोलतीं? उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी आज राजस्थान आ रही हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि राजस्थान में जब महिलाओं के खिलाफ अपराध होता है तो वह क्यों नहीं बोलतीं?" उन्होंने कहा, "राज्य में महिलाओं के खिलाफ करीब दो लाख अपराध हुए हैं और कांग्रेस की ‘राजनीतिक पर्यटन डिवीजन’ इसे कैसे भूल गई।"
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1700 दिन हो गए और अब भी किसान अपने कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं। 350 किसानों ने आत्महत्या कर ली और कांग्रेस सरकार किसानों को किसान ही नहीं मानती। उनका कहना है कि आत्महत्या से मरने वाले किसानों की संख्या 350 नहीं, 19-20 थी... आत्महत्या से मरने वालों को किसान नहीं, बल्कि लेबर फोर्स में गिना जाएगा।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपना नामांकन भरने से पहले रैली निकाली। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''...स्थिति हमारे पक्ष में रही हो या नहीं, यहां की जनता ने हमें हमेशा ताकत दी है...पिछले 4 बार से मेरा छोटा भाई यहां से चुनाव लड़ रहा है...एक तो विकास और दूसरा विरासत है। हम इन दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे... अगर (नरसिंहपुर में) विकास हुआ है, तो वह भाजपा शासन के दौरान हुआ है...''
भरतपुर मामले में बीजेपी के नेता सतीश पूनिया ने कहा कि सीएम पद की चिंता ने अशोक गहलोत को इतना भयभीत और सशंकित कर दिया है कि वह राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करना ही भूल गए और यही कारण है कि राज्य में ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं... अशोक गहलोत को इस मामले में 'जनता की अदालत' में सजा मिलनी चाहिए।
मणिपुर से जुड़े एक सवाल के जवाब में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि हमारे 'विश्वगुरु' कहते हैं हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं जबकि मोहन भागवत कहते हैं कि - बाहरी ताकतें हमारे पीछे पड़ी हैं। दोनों के बयान एक दूसरे के पूरी तरह से विपरीत हैं। उन दोनों को यह तय करना चाहिए कि कौन सही है और इस बारे में देश को बताना चाहिए। अगर एक सही बात कह रहा है तो दूसरा गलत। उन्हें देश को गुमराह नहीं करना चाहिए।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपराया से गुरु चरण खरे की जगह विरेंद्र बेलवंशी, बडनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और जाओरा से हिम्मत श्रीमल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है।
पूर्व IAS अधिकारी निशा बांगरे ने कहा, "मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी। मैं लोकतंत्र का हिस्सा बनना चाहती हूं - विधायक बनना इसका एक हिस्सा है। मैं निश्चित रूप से अपना नामांकन दाखिल करूंगाी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जब मेरा संघर्ष चल रहा था तो कांग्रेस ने मेरे साथ खड़े होने की बात कही। जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो कांग्रेस नेता मेरे साथ थे। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे। इसलिए, मैं आज कमलनाथ से मिलना चाहूंगी और उनसे उनका रुख पूछना चाहूंगी क्योंकि अब मैंने इस्तीफा दे दिया है और अब मैं लोगों के लिए लड़ने के लिए स्वतंत्र हूं...''
राजस्थान में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं- लड़की हूं, लड़ सकती हूं। NCRB के डाटा के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान लगातार तीन साल तक टॉप पर रहा...सरकार के मंत्रियों ने कहा कि रेप इसलिए होते हैं क्योंकि यह पुरुषों का राज्य है। मंत्रियों ने माना कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि वह इस पर कुछ कहेंगी... उनके आने से कुछ नहीं होने वाला है। कांग्रेस ने जनता का समर्थन खो दिया है और वह अपने नेताओं की मदद से इसे वापस पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे... किसी भी घोषणा से कुछ नहीं होने वाला है। लोगों ने उनके द्वारा घोषित परियोजनाओं को अपनी आंखों के सामने देखा है... 'घोषणा-वीर' सरकार में किसी भी घोषणा से कुछ नहीं होने वाला है.''
राज्य मंत्री और नरसिंहपुर जिले से भाजपा उम्मीदवार, प्रहलाद सिंह पटेल ने आज राज्य विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले गोटेगांव में नर्मदा नदी पर प्रार्थना की।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव का काम अच्छा चल रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि हम पांचों राज्यों में जीत हासिल करेंगे। बीजेपी के लिए सत्ता विरोधी लहर है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से नाराज हैं। .बीजेपी अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी। उन्होने कहा कि अशोक गहलोत और भूपेश बघेल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रहे हैं. वहां कोई मुद्दा नहीं है. एमपी में शिवराज सिंह चौहान के कारण समस्याएं हैं. लोग उनके खिलाफ हैं. इसलिए, हमें उम्मीद है कि हम सभी पांच राज्यों में अपनी सरकार लाएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा।
राजस्थान में चुनावी प्रक्रिया के तहत 25 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान की कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला है, ऐसी ही सीटों में से एक है दांतारामगढ़ विधानसभा सीट। इस सीट पर JJP ने रीटा चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि उनके पति और मौजूदा विधायक वीरेंद्र सिंह को कांग्रेस फिर टिकट दे सकती है।
हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में स्थानीय नेतृत्व को नजरअंदाज करने का खमियाजा उठा चुकी BJP ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारों में कुछ देर से सबक लिया। लेकिन इस सबक के बावजूद पार्टी में बगावती सुर जारी हैं। हालांकि, पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा एक परिवार है और परिवार में रूठना, मनाना चलता रहता है। उनका कहना है कि इसका चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा।
यहां पढ़ें :
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं ने कहा कि मैं विजयादशमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह यह संदेश भी देता है कि किसी को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए।