दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय चुनावी प्रचार में व्यस्त चल रहे हैं। दिल्ली की सातों सीटों पर उनकी तरफ से जोरदार प्रचार किया गया है। वे लगातार मीडिया से बात भी कर रहे हैं, कई इंटरव्यू भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक और इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि उनकी तरफ से कभी भी ऐसा दावा नहीं हुआ कि वे गाड़ी नहीं मांगेंगे या फिर घर नहीं लेंगे।

केजरीवाल का नया दावा

असल में अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी आरोप लगाती है कि उन्होंने यू टर्न लेने का काम किया है। पहले वे कहा करते थे कि उन्हें कोई सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है, उन्हें कोई घर नहीं चाहिए, लेकिन अब उनके पास घर भी है, सिक्योरिटी भी है। इसी सवाल पर जब दिल्ली के सीएम से जवाब मांगा गया तो उन्होंने दो टूक कहा कि उनकी बातों को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया है। उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं कहा था कि घर की जरूरत नहीं पड़ेगी, उनके मुताबिक कोई भी मुख्यमंत्री बिना घर के काम कैसे कर सकता है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं होता, तब इस तरह के मुद्दों को हवा देने का काम किया जाता है।

बीजेपी ने क्यों घेरा?

वैसे अरविंद केजरीवाल अभी तो जरूर कह रहे हैं कि उन्होंने कभी भी ऐसा कोई दावा नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर कई उनके पुराने वीडियो वायरल हैं जिनमें वे कहते सुनाई दे जाते हैं कि सरकार बनाने के बाद वे कभी भी गाड़ी, बड़ा बंगला और ढेर सारी सुरक्षा नहीं लेंगे। लेकिन अब बीजेपी उन पर आरोप लगाती है कि उन्होंने करोड़ों रुपए अपने बंगले पर खर्च कर दिए।

दिल्ली में आप की चुनौती बड़ी

वैसे दिल्ली में इस समय अरविंद केजरीवाल की चुनौती ज्यादा बड़ी हो चुकी है। पहले तो सिर्फ कथित शराब घोटाले की वजह से मुश्किल में फंसे थे, लेकिन अब तो स्वाति मालीवाल वाले केस ने भी उनकी मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ने का काम कर दिया है। इस समय स्वाति मालीवाल लगातार आरोप लगा रही है कि सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री ने उस पर चुप्पी साध रखी है, उनकी तरफ से सिर्फ इतना कहा गया कि पुलिस को ईमानदार जांच करनी चाहिए।