दिल्ली में 25 मई को सात सीटों पर वोटिंग होने वाली है, कई मुद्दों पर इस बार ये लड़ाई लड़ी गई है। अब उस चुनावी रण से ठीक पहले सीएम अरविंद केजरीवाल का एक इंटरव्यू लिया गया है। उस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की गई है, कई मुद्दों पर सीएम की तरफ से दो टूक जवाब मिले हैं। शराब घोटाले का जिक्र हुआ है, जेल यात्रा पर बात हुई है और बीजेपी के साथ जारी रस्साकशी पर भी सवाल-जवाब हुए हैं।
जेल यात्रा पर केजरीवाल
अपनी जेल यात्रा को लेकर सीएम केजरीवाल ने बताया है कि उन्हें ये एक फ्रीडम स्ट्रगल जैसा लगा है। जिस तरह से पहले कई बड़े लोग देश की आजादी के लिए लंबे समय तक जेल में रहे, अब इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए हम जेल जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि मैं भ्रष्ट हूं इसलिए जेल गया हूं, ऐसा भी नहीं है कि सिसोदिया ने कुछ गलत किया, इसलिए वो जेल गए। बीजेपी वाले चाहते हैं कि लोग उनसे डरे, वे चाहते हैं कि हर कोई उनकी बात सुने। लेकिन किसी भी लोकतंत्र में लोगों की बात सुनना ज्यादा जरूरी होता है।
शराब घोटाले पर केजरीवाल
इस समय एक सवाल कथित शराब घोटाले को लेकर भी चल रहा है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि कोई घोटाला नहीं हुआ, लेकिन कोर्ट ने अभी तक ऐसी किसी भी दलील को माना नहीं है। इस सवाल पर सीएम केजरीवाल का कहना है कि PMLA एक्ट की वजह से काफी कुछ बदल गया है। अभी तक तो ऐसा होता था कि पहले FIR दर्ज करते थे, जांच होती थी, केस चलता था, कोर्ट तय करता था कि कोई दोषी है या नहीं। लेकिन अब उल्टा हो रहा है, अब FIR दर्ज होते ही जिस पर शक होता है उसे गिरफ्तार कर लिया जाता था, फिर वो आदमी भी तब तक जेल में रहता है जब तक वो निर्दोष साबित ना हो जाए। इस PMLA की वजह से किसी को बेल नहीं मिल रही, कनविक्शन रेट कुछ नहीं है यहां पर, सब फर्जी मामले हैं।
ऑपरेशन झाड़ू पर केजरीवाल
वैसे इस समय आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पीएम मोदी सिर्फ उन पर ही निशाना साध रहे हैं, यहां तक कहा जा रहा है कि आप को खत्म करने के लिए साजिशें रची जा रही हैं। अब इस सवाल पर भी केजरीवाल ने खुलकर बात की है। सीएम ने दो टूक कहा है कि इस समय पीएम मोदी की तरफ से ऑपरेशन झाड़ू चलाया जा रहा है। हमारे कुछ दोस्त जो पीएम मोदी से मिलते हैं, वो बताते हैं कि मोदी कई बार हमारा जिक्र करते हैं, वे मानते हैं कि आने वाले समय में उन्हें कई राज्यों में आम आदमी पार्टी से ही चुनौती मिलने वाली है। वे यहां तक कहते हैं कि आम आदमी पार्टी अब कोई चार जनों की पार्टी नहीं है, ये एक विचारधारा है जो पूरे देश में मजबूत हो रही है।
बीजेपी की कथित बगावत पर केजरीवाल
अभी इस समय अरविंद केजरीवाल के एक और बयान की चर्चा चल रही है। कुछ दिन पहले ही वे कह चुके हैं कि पीएम मोदी अगले साल रिटायर हो जाएंगे, उनकी जगह अमित शाह को पीएम बनाया जाएगा। अब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आखिर इस राज के पीछे की सच्चाई क्या है, आखिर क्यों ये मुद्दा चुनाव के समय उठाया गया। इस पर सीएम केजरीवाल ने बोला कि अमित शाह जी और कुछ दूसरे नेता कह रहे हैं, पीएम मोदी रिटायर ना हों, लेकिन खुद पीएम मोदी ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। अगर वे अपना बनाया नियम ही नहीं मानेंगे, लोग तो कहेंगे कि उन्होंने सिर्फ अडवानी जी का करियर खत्म करने के लिए ये सब किया था। मैं तो ऐसा ही मानूंगा, कई दूसरे नेता भी ऐसा ही सोचेंगे। मैं आपको बता दूं इस समय बीजेपी के अंदर उत्तराधिकारी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। पीएम मोदी चाहते हैं कि शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाए, लेकिन बीजेपी के अंदर ही लोग राजी नहीं हो रहे हैं।
स्वाति मालीवाल केस पर केजरीवाल
वैसे इस समय स्वाति मालीवाल का केस भी तूल पकड़ता जा रहा है। चुनाव से ठीक पहले इस मुद्दे की वजह से आम आदमी पार्टी को बैकफुट पर देखा जा रहा है। लेकिन अभी भी आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनका सिर्फ इतना कहना है कि मामले की जांच जारी है, दोव वर्जन चल रहे हैं- स्वाति का और बिभव का। पुलिस को एक ईमानदार जांच करनी चाहिए, मैं उम्मीद करता हूं कि वे ईमानदार काम करेंगे। वैसे मैं मोदी जी को साफ कर दूं कि आपने मुझे तोड़ने के लिए मेरे कई नेताओं को अंदर डाल दिया, कई को जेल करवा दी, लेकिन अब तो मेरे बुजुर्ग माता-पिता को निशाने पर लिया जा रहा ह, सारी हदें पार कर दी गई हैं।