राजधानी दिल्ली में एक बड़े हंगामे के आसार थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के दिल्ली दफ्तर की ओर कूच किया था। बड़ी बात ये थी कि दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन की कोई इजाजत नहीं दी थी, इसी वजह से माना जा रहा था कि बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है। लेकिन मात्र 30 मिनट में ये प्रदर्शन खत्म हो गया, दिल्ली पुलिस ने जैसे ही आप नेताओं को रोका, वे वापस चले गए, किसी तरह का कोई संघर्ष नहीं हुआ।
सुरक्षा थी पुख्ता, आगे नहीं जा पाई AAP
वैसे प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई थी। कई आस-पास के इलाकों में भी सिक्योरिटी और ज्यादा पुख्ता दिखाई दे रही थी। पुलिस ने तो बार-बार कहा था कि आम आदमी पार्टी ने कोई परमीशन नहीं ली है, ऐसे में उन्हें यहां आने की इजाजत नहीं दी जा सकती। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी पूरी तरह आक्रमक अंदाज में बीजेपी दफ्तर की ओ कूच कर रही थी।
केजरीवाल का चैलेंज
अब कूच सीएम केजरीवाल ने एक भाषण दिया था। उस भाषण में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने एक ऑपरेश झाड़ू चला रखा है, उसके तहत वे आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2 साल से इन्होंने हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। इन्होंने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे PA तक को गिरफ्तार कर लिया… मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आप एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं, आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं है।
‘विचार को कैसे गिरफ्तार करोगे’
सीएम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी को लगता है कि वे इस तरह से AAP को खत्म कर देंगे, AAP का विनाश कर देंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ये AAP चंद लोगों की पार्टी नहीं है। ये ‘AAP’ 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है… जिस तरह के काम हमने दिल्ली और पंजाब में किए हैं, 75 सालों में इस देश के लोगों ने कभी नहीं देखे… दिल्ली और पंजाब में हमने सरकारी स्कूल ठीक करने शुरू कर दिए, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी। ये पीएम मोदी नहीं कर पा रहे तो उन्होंने तय किया कि इन्हें रोको और गिरफ्तार कर लो… अब हम महिलाओं को हजार-हजार रुपये देने जा रहे हैं… AAP एक विचार है। इसके नेताओं को तो गिरफ्तार कर लोगे, इसके विचार को कैसे गिरफ्तार करोगे?
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय दिल्ली में स्वाति मालीवाल का मामला काफी तूल पकड़ चुका है। सीएम के पीे बिभव कुमार की तो गिरफ्तारी भी हुई है, लेकिन आम आदमी पार्टी की चुप्पी की वजह से बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल खुद इस विवाद पर भी कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं।