महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट चर्चा में रहती है। यह लोकसभा सीट एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। इस लोकसभा सीट से नवनीत राणा निर्दलीय सांसद हैं। नवनीत राणा ने अमरावती लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार को हराया था। 2019 से पहले यह सीट शिवसेना का गढ़ थी और चार बार पार्टी इस पर लगातार जीत चुकी थी।

2019 के चुनाव में नवनीत राणा ने निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा था और उन्हें कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन प्राप्त था। नवनीत राणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर करीब 33,000 वोटों से शिवसेना उम्मीदवार को हराया था।

Amravati Lok Sabha Elections Candidates

S.NOPartyCandidate Name

1INDअभी घोषणा नहीं हुई है

2NCP (Sharad)अभी घोषणा नहीं हुई है

3VBAअभी घोषणा नहीं हुई है

अमरावती लोकसभा सीट का जातीय समीकरण

अमरावती लोकसभा सीट पर दलित वोटरों का दबदबा है। इस सीट पर करीब साढ़े तीन लाख के करीब दलित वोट है। तो वहीं एसटी वोटरों की संख्या भी करीब ढाई लाख है। अमरावती लोकसभा सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या भी साढ़े तीन लाख है। ऐसे में यह सीट काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। वहीं मराठी वोटरों पर ध्यान दें, तो अमरावती में इनकी संख्या करीब 5 लाख हैं।

Amravati Lok Sabha Elections Result 2019

S.NOParty
Candiate Name
Votes
Results
1INDNavnit Ravi Rana510947Winner
2ShivsenaAnandrao Vithoba473996
3VBAGunwant Deopare65135

नवनीत राणा जब पिछला लोकसभा चुनाव लड़ रही थीं तो उन्हें एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन हासिल था। लेकिन अब वह बीजेपी को खुलकर सपोर्ट करती हैं। लोकसभा में अपने भाषणों में वह लगातार मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करती हुई नजर आ रही थीं। जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार थी, उस दौरान हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद भी सामने आया था और नवनीत राणा को गिरफ्तार भी किया गया था।

Amravati Lok Sabha Elections Result 2014

S.NOParty
Candiate Name
Votes
Results
1NCPAnandrao Vithoba467212Winner
2INDNavneet Ravi Rana329280
3BSPSudamrao Devpare98200