Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। इस बीच सांसद अमर सिंह ने जयाप्रदा को चुनाव के लिए शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट किया। बता दें कि अमर सिंह ने ये ट्वीट दिल्ली के एक अस्पताल के आईसीयू से किया, जिसमें वह रामपुर की जनता से जयाप्रदा को जिताने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि रामपुर से सपा नेता आजम खान चुनाव लड़ रहे हैं।

क्या बोले अमर सिंह: बता दें कि राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ऐसे समय जब देश में राष्ट्रवाद की लहर चल रही है, मैं अस्वस्थ होने के कारण लोकसभा चुनाव के समर में शामिल नहीं हो पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस समय मैं एक आईसीयू से आप लोगों से बात कर रहा हूं। इसके बाद उन्होंने रामपुर सीट पर बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रही जयाप्रदा के बारे में बोलते हुए कहा कि रामपुर की जनता उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं जिताएं कि वो हमारी प्रत्याशी हैं बल्कि इसलिए जिताएं क्योंकि जयाप्रदा हिंदुत्व की विरोधी शक्तियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आजम खान पर बोले अमर सिंह: अमर सिंह ने सपा नेता और रामपुर से जयाप्रदा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि रामपुर की जनता बीजेपी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर आजम खान को हराए क्योंकि आजम की हार हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए बहुत जरुरी है।

जयाप्रदा का राजनीतिक सफर: बता दें कि रामपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही जयाप्रदा इससे पहले 1994 में भी रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुकी हैं। तेलगूदेशम पार्टी से राजनीति शुरू करने वाली जयाप्रदा को चंद्रबाबू नायडू ने राज्यसभा भेजा था। लेकिन बाद में वह सपा में शामिल गईं। इसके बाद 2004 में आजम खान ने रामपुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था तब जयाप्रदा ने उनके पक्ष में प्रचार भी किया था। कहा जाता है कि कि बाद में आजम और जयाप्रदा एक दूसरे विरोधी हो गए। 2009 में जयाप्रदा सपा के टिकट पर रामपुर से सांसद चुनी गईं थी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019