देश में 5 राज्यों में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा जिसमें छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों की वोटिंग हो चुकी है। जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजरोम में वोटिंग बाकी है। ऐसे में सभी पार्टियां जीत के लिए सारे तरीके अपना रही है। ऐसे में तेलंगाना का एक प्रत्याशी चुनाव प्रचार में आम जनता को चप्पल बांट रहा है। चप्पल बांटते वक्त प्रत्याशी कह रहा है कि अगर वो वादे पूरे न करे तो इन्ही चप्पलों से उनकी पिटाई कर दें।

क्या है मामला
दरअसल पूरा मामला कोरातला विधानसभा के जगतियाल जिले के कोरातला क्षेत्र का है जहां निर्दलीय उम्मीदवार अकुला हनुमंत ने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर जनता को चप्पल बांटी और कहा कि अगर जीत के बाद मैंने अपने वादे पूरे न किए तो आप इन्ही चप्पलों से मेरी पिटाई कर दीजिएगा।

बिन पार्टी सिंबल के लड़ रहे हैं चुनाव
आपको बता दें अकुला हनुंत बिना किसी चिन्ह के मैदान में हैं। उनका कहना है कि उनके पीछे किसी पार्टी का हाथ नहीं है। इसलिए वो बिना किसी पार्टी सिंबल के चुनाव लड़ रहे हैं और अगर जनता उन्हें जीत दिलाती है तो वो अपने घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे पूरे करेंगे। अगर वो ऐसा करने में नाकामयब रहे तो जनता चप्पल से उनकी पिटाई कर सकती है।

 

टीआरएस के उम्मीदवारों ने बनाई लोगों की शेव

प्रदेश के सीएम चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस ने भी एक ऐसी ही अनोखी मुहिम शुरू की थी। जिसमें पार्टी के कई नेता डोर टू डोर अभियान के तहत आम लोगों की मदद के लिए कुछ न कुछ करते नजर आए। वहीं भूपालपल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे टीआरएस नेता और पूर्व स्पीकर मधुसूदन चारी ने एक कस्टमर की शेविंग की थी।

 

7 दिसंबर को होगा मुकाबला
बता दें प्रदेश में एक चरण में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। गौरतलब है कि 7 दिसंबर को तेलंगाना के साथ साथ राजस्थान में भी चुनाव है।