Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी निशाना साधते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में कोई मोदी लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी मोर्चे के सरकार बनाने की संभावना है। ओवैसी ने कहा कि इस मोर्चे में एक क्षेत्रीय नेता पीएम के तौर उभरेगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 543 लोकसभा सीटों में से लगभग हर सीट पर कड़ा मुकाबला होगा।
2014 की तरह नहीं है मोदी लहर: पीटीआई को दिए इंटरव्यू में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी लोकसभा लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार 2014 के चुनाव की तरह कोई मोदी लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार हैदराबाद समेत देश की सभी 543 सीटों पर कड़ा मुलबला होने के आसार है। बता दें कि ओवैसी हैदराबाद से ही चुनाव लड़ रहे हैं और वे यहां से तीन बार सांसद चुने गए हैं।
National Hindi News Today LIVE: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हूं: ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने का मतलब बहुसंख्यक आबादी के खिलाफ बोलना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं बहुसंख्यक आबादी के खिलाफ नहीं हूं। इसके बाद ओवैसी ने कहा कि वह बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हैं और उनकी हमेशा उनकी खिलाफत करते रहेंगे।
गैर कांग्रेसी- गैर भाजपाई सरकार बनेगी: असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2019 में गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम गैर कांग्रेसी- गैर भाजपाई मोर्चे का हिस्सा होगी। ओवैसी ने बताया कि इस मोर्चे का नेतृत्व तेलंगाना राष्ट्र समिति के सस्थापक और सीएम के चंद्रशेखर राव करेंगे।
बीजेपी को बताया हताश: असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला करते हुए उसे हताश करार दिया है। उन्होंने कहा कि हताश बीजेपी अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा को मुद्दा बना रही है। ओवैसी ने कहा कि लेकिन लोग फिर से बीजेपी के जुमलों के चक्कर में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक और अब एंटी सैटेलाइट मिसाइल का परीक्षण, ये सब चुनाव जीतने के लिए बीजेपी हताशा में कर रही है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि आखिर बीजेपी ने पिछेल 5 सालों में ये सब क्यों नहीं किया।
रिपोर्ट का दिया हवाला: इस दौरान ओवैसी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कुल 543 लोकसभा सीटों में से 100 सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। लेकिन बाकी की सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिलेगी।

